रुद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता ओंकार सिंह ढिल्लों 26 जनवरी को देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली किसान गणतंत्र परेड में भाग लेने के लिए साइकिल से रवाना हो गए हैं। श्री ढिल्लों रुद्रपुर से लेकर दिल्ली तक की लगभग 225 किलोमीटर यात्रा और तत्पश्चात वहां पर होने वाली किसान गणतंत्र परेड में पूरे रास्ते साइकिल पर अपना सफर तय करेंगे। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा ने उन्हें शुभकामनाओं सहित इंद्रा चैक रुद्रपुर से दिल्ली हेतु रवाना किया।पूर्व में भी ईवीएम मशीन को बैन करने की मांग को लेकर लगभग 6300 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर चुके ओंकार सिंह ढिल्लों ने बताया कि आज पूरे देश में किसान विरोधी तीन कानूनों को लेकर भारी रोष है। देशभर के किसानों द्वारा इन किसान विरोधी कानूनों की वापसी की मांग को लेकर दिल्ली में मोर्चा जमा रखा है। लगभग 125 किसान इस आंदोलन में अपनी अमर शहादत दे चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अपनी हठधर्मिता एवं पूंजीपति दोस्तों के मुनाफे के कारण इन बिलों को वापस नहीं ले रही है। कई दौर की वार्ता के बाद भी केंद्र सरकार किसानों की इस जायज माँग को मान नहीं रही है। इसके खिलाफ पूरे देश के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो चुका है। संयुत्तफ किसान मोर्चा के आह्वाहन पर अब संपूर्ण देश से भारी संख्या में किसान 26 जनवरी को दिल्ली में किसान गणतंत्र परेड को निकालने की तैयारी कर रहे हैं । इस ऐतिहासिक किसान परेड में शामिल होने के लिए वह रुद्रपुर से साइकिल पर सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं और लगभग 2 दिनों में वह अपना यह सफर पूरा कर लेंगे और 26 जनवरी को किसान रैली में भी वह साइकिल पर सवार होकर ही अपनी सहभागिता करेंगे। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्होंने साइकिल से यात्रा निकालने का निर्णय इसलिए किया है क्योंकि वह पूरे रास्ते अधिक से अधिक लोगों से रूबरू हो सकें और सभी को इस किसान रैली में आने के लिए प्रोत्साहित कर सकें । यदि पूरे देश से भारी संख्या में किसान 26 जनवरी को दिल्ली पहुंच गए तो निश्चित रूप से केंद्र सरकार पर बहुत दबाव बनेगा और उसे यह किसान विरोधी काले कानून वापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा। युवा सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा’ ने ढिल्लों को इस यात्रा के लिए साधुवाद देते हुए रवाना किया और कहा कि यह किसान आंदोलन अब एक जन आंदोलन के रूप में परिवर्तित हो चुका है। यह लड़ाई हम समस्त भारत के मजदूर, युवा, छात्र, महिलाओं, व्यापारी, मध्यमवर्ग, गरीब वर्ग सहित समस्त जनता की लड़ाई बन चुकी है । हमारे क्षेत्र के युवा होनहार सामाजिक कार्यकर्ता ओमकार सिंह ढिल्लों नें बहुत ही साहस पूर्ण अभियान का फैसला लेकर दिल्ली तक साइकिल पर जाने का निश्चय किया है इससे पूरे क्षेत्र में बहुत उत्साह का माहौल बन गया है और पूरे क्षेत्र से 10,000 लोग 26 जनवरी को दिल्ली में किसान गणतंत्र परेड में शामिल होने के लिए तैयार हो उठे हैं । आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों से मुकाबला करने के लिए भी ऐसे ही अदम्य साहसी युवाओं ने अपना हर संभव योगदान दिया था। आज ऐतिहासिक किसान परेड में शामिल होने के लिए ओंकार सिंह नें पूरे क्षेत्र के युवाओं को एक नई राह दिखाने का कार्य किया है, जिससे समस्त युवाओं को बहुत प्रेरणा मिल रही है।
27 सवारियों से भरी बस की कमानी टूटने से रोड पर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
शासन की अनुमति के बाद ही बदलेंगे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के नाम
सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवरलोडिंग और अवैध खननः बेहड़
मरीजो को उपलब्ध करायें सभी सुविधाएं : भदौरिया
खनन सामग्री से भरे ट्राली की चपेट में आने से मासूम बालिका की मौत
स्टडी वीजा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रूपये की धोखाधड़ी
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 29.86 लाख की धोखाधड़ी
ऐतिहासिक वक्फ संशोधन कानून से मिलेगा वास्तविक लाभ: धामी
मनमानी के खिलाफ 17 विद्यालयों को नोटिस जारी,मान्यता रद्द करने की चेतावनी
प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर निकाली रैली
शातिर बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
बागवाला की मुख्य सड़क का होगा जीर्णाेद्धार
राशन डीलरों ने मांगों को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन
तस्कर के कब्जे से 91 ग्राम स्मैक बरामद
फोन हेक कर खाते से 1-96 लाख उड़ाये
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
फिट उत्तराखण्ड के लिए शुरू होंगे ग्रामीण ओलंपिक
राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरने से युवक की मौत
संदिग्ध हालातों में युवक की मौत
स्कूटी से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्कर दबोचे