नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे दो शातिर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी । एसओजी व कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे दो शातिर लोगों को चैंिकग के दौरान स्कूटी पर जाते भारी मात्रा में नकली शराब, शराब बनाने के उपकरणों, केमिकल व स्टीगर आदि सामान सहित गिरफ्रतार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए सीओ ने बताया कि मुख्यमंत्री के ड्रग्स Úी देवभूमि मिशन-2025 के विजन को साकार करने हेतु सभी थाना/चौकी एवं एसओजी प्रभारी को तस्करों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। राजेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली एवं एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नकली शराब का धन्धा करने वाले 02 अभियुक्तों को गिरफ्रतार किया है। उन्होंने बताया कि गत दिवस कोतवाली व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान रामपुर रोड बजवाल ट्रेडर्स के बगल में 2 व्यक्तियों के कब्जे से 40 लीटर नकली शराब , 20 लीटर स्प्रिट सहित अन्य उपकरण व सामग्री के साथ एक स्कूटी भी बरामद की है। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता सचिन जायसवाल पुत्र अजय प्रकाश निवासी लाल फाटक बदायू रोड थाना कैन्ट जिला बरेली व सोनू कश्यप पुत्र स्व झब्बूलाल निवासी पुराना शहर सतीपुर थाना बरादरी जिला बरेली बताया। उनके पास से 40 लीटर स्प्रिट व कैमिकल निर्मित नकली शराब , 20 ली0 शुद्व स्प्रिट, 10 ली0 पानी, 20 अदद पव्वे भरे हुए,गुलाब मार्का नकली, 01 एल्कोमीटर, 02 पेचकश नोकदार, 02े सूजे नोकदार, उत्तराखण्ड आबकारी के फर्जी ढक्कन, स्टीकर/चिट 01 रोल, 04 चिमटी, 247 ढक्कन मैकडवल मार्का प्लास्टिक, 1746 ढक्कन बाजपुर डिस्टीलरी मार्का मय रिब्स, 02फनल कीप, 01 छलनी, 01 बन्डल प्लास्टिक सुतली, 01 नीली बाल्टी, 01 नीला ड्रम मय ढक्कन, 01 प्लास्टिक मग, 41 खाली पव्वे मैकडवल मार्का, 07 खाली पव्वे गुलाब मार्का, 02 बोतल कलर कैमिकल, 01 भगोना एल्युमीनियम, 01 चाकू एवं तस्करी में प्रयुक्त 01 वाहन स्कूटी यूपी 25 सीजेड-2688 बरामद हुए। एसएसपी ने पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 2500 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत किया। टीम में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, वउनि रोहताश सिंह सागर, उनि संजीत राठौड़ प्रभारी एसओजी, हेका. ललित श्रीवास्तव, कानि. चन्दन नेगी, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट, अरविन्द बिष्ट, युगल किशोर मिश्रा व मौ. अजहर शामिल थे।

See also  स्मार्ट मीटर तोड़ने पर पूर्व विधायक रंजीत रावत पर मुकदमा

More News:

बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, कई यात्री चोटिल
देहरादून समेत पांच जिलों में आंधी चलने का अलर्ट
महिला पर गुलदार का हमला
धामी से मिले मशहूर यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर
कई लोगों को ठग चुके दो शातिर गूलरभोज से गिरफ्तार
स्मार्ट मीटर तोड़ने पर पूर्व विधायक रंजीत रावत पर मुकदमा
अब ‘विदेशी घुसपैठियों’ पर शिकंजा कसेंगे ‘धाकड़ धामी’
अंधड़ ने मचाई तबाही,कई लोग घायल, विद्युत आपूर्ति ठप
बोलेरो पर गिरा पेड़,बाल बाल बचा परिवार
सड़क हादसे में मदरसा के प्रिंसपल की दर्दनाक मौत
बारात की कार खाई में गिरी, पांच की मौत
तमंचा और चाकू के साथ दो शतिर युवक गिरफ्तार
इंटर में अनुष्का, हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर
27 सवारियों से भरी बस की कमानी टूटने से रोड पर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
शासन की अनुमति के बाद ही बदलेंगे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के नाम
सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवरलोडिंग और अवैध खननः बेहड़
मरीजो को उपलब्ध करायें सभी सुविधाएं : भदौरिया
खनन सामग्री से भरे ट्राली की चपेट में आने से मासूम बालिका की मौत
स्टडी वीजा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रूपये की धोखाधड़ी
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 29.86 लाख की धोखाधड़ी