विधायक ने मरम्मत कार्य का किया शुभारम्भ
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बागवाला में नेशनल हाइवे से बागवाला गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग के मरम्मत कार्य का फीता काटकर शुभारम्भ किया। विधायक शिव अरोरा ने मरम्मत कार्य का शुभारम्भ वहाँ के स्थानीय लोगों से नारियल फोड़कर करवाया। उन्होंने कहा बागवाला क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत होने के बाद से भारी वाहनों की आवाजाही काफी अधिक हो गई थी, चूकि वह प्रोजेक्ट काफी समय से गतिमान है। उसका आवास योजना का लाभ भी पात्र व गरीब लोगों को मिलना है लेकिन उसके कारण यहाँ के मुख्य मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है और बागवाला क्षेत्र से ही रिंगरोड भी निकल रही है जो गांव के बीचो बीच से होकर गुजर रही है, ऐसे मे उसका निर्माण कार्य भी तेज गति से सुचारु है। विधायक शिव अरोरा ने कहा निश्चित रूप से मार्ग की हालत काफी खस्ता होने के चलते ग्रामीणों को काफी समस्या आ रही थी । मार्ग का मरम्मत कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से कराया जा रहा है। जिसके कार्य का शुभारंभ आज हो गया है। विधायक ने कहा बागवाला गांव मे दो बड़े प्रोजेक्ट के गतिमान होने से भविष्य मे यहाँ की तस्वीर बदलने जा रही है जिसका लाभ यहाँ के लोगो को मिलेगा। इस दौरान मंडल अध्यक्ष जगदीश विश्वास, विजेंद्र चौधरी, अमित नारंग, आयुष चिलाना, राजीव शुक्ला, सुशील गाबा, जगदीश तनेजा, अजय सोलंकी, अजय वर्मा, नीरज यादव, कुलदीप चंद, सुरेंद्र चौधरी, राजेश तिवारी, पिंकू तिवारी, योगेश तिवारी, भरत मिश्रा व अन्य लोग मौजूद रहे।