प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसानों ने विधायक से लगाई गुहार

खबर शेयर करें -

31 मार्च से पूर्व बेमौसमी धान लगाने वाले किसानों को मिली राहत

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। खेतों में 31 मार्च से पूर्व बेमौसमी धान लगाने वाले किसानों को अब विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से राहत मिल गई है। आज जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से विधायक शिव अरोरा की दूरभाष पर हुई वार्ता में डीएम ने स्पष्ट किया कि 31 मार्च से पूर्व बेमौसमी धान लगाने वाले किसानों के खेतों से फसल नहीं उजाड़ी जायेगी। इससे पूर्व आज अनेक किसानों ने विधायक शिव अरोरा से काशीपुर बाईपास मार्ग पर स्थित एक होटल में एक संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम के दौरान मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा किसानों के खेतों में लगाई गई बेमौसमी धान की फसल को नियमों के विपरीत नष्ट किया जा रहा है। जिससे किसानों के समक्ष कई परेशानियां आ रही हैं। उन्होंने बताया कि कई किसानों की धान फसल को उजाड़ी भी जा चुकी है। किसानों की बात सुनकर विधायक श्री अरोरा ने मौके पर ही जिलाधिकारी नितिन भदौरिया से दूरभाष पर वार्ता की और किसानों की समस्या से अवगत कराते हुए उनसे इसका हल कराने को कहा। वार्ता के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि जिन किसानों द्वारा गेहूं कटाई के बाद 31 मार्च के पश्चात खेतों में नियमों के विरूद्ध बेमौसमी धान लगाया जा रहा है उसे ही नष्ट किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि जिन किसानों द्वारा 31 मार्च से पूर्व खेतों में बेमौसमी धान लगाया जा चुका है उसे नष्ट नहीं किया जा रहा है। जिस पर विधायक श्री अरोरा ने डीएम से कहा कि नियमानुसार 31 मार्च से पूर्व खेतों में बेमौसमी धान लगा चुकेे किसानों को अधिकारी परेशान न करें इसके लिए सम्बधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया जाये। जिसके पश्चात श्री अरोरा ने किसानों से कहा कि जिन किसानों ने 31 मार्च से पूर्व अपने खेतों में बेमौसमी धान लगा दिया है यदि कोई अधिकारी वहां आता है तो उसे लिखित जानकारी दे दें कि धान 31 मार्च से पूर्व खेतों में रोपा गया है। इसके बावजूद कोई अधिकारी उन्हें परेशान करे तो इसकी सूचना तत्काल उन्हें दें। इसके बाद सभी किसानों ने विधायक शिव अरोरा का आभार व्यक्त किया। मिलने वाले किसानों में राजेश बजाज, गुरमेल सिंह, पंकज बाठला, विप्लव, सुनील विश्वास आदि शामिल थे।

See also  वैष्णो मंदिर में अष्टमी पर सजा भव्य दरबार

More News:

बस की चपेट में आने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत
मईया जी मैनु चरण दा रख लो सेवादार...
वैष्णो मंदिर में अष्टमी पर सजा भव्य दरबार
सभी नाले नालियों की शीघ्र सफाई सुनिश्चित करेंः भदौरिया
रज के रजाया सानू माता ने,चरनी लगाया सानू माता ने.....
‘धाकड़ धामी’ के निशाने पर अब ‘अवैध वक्फ संपत्तियां’
चोरी की नौ बाईकों सहित तीन आटो लिफ्टर गिरफ्तार
नवमी पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन
अम्बेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ पर भड़के लोग
बाईक सवार दो युवक नदी में गिरे,एक की मौत
कार की टक्कर से दो युवकों की मौत
कार में महिला का जला हुआ शव मिलने से हड़कम्प
टोल प्लाजा पर भाजपाईयों ने मचाया उत्पात, कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट
आईजी ने दिए कैंची धाम यातायात व्यवस्था का प्लान तैयार करने के निर्देश
कमिश्नर ने की पेयजल के कार्यों की समीक्षा
भक्तों ने किया मां गौरी व कन्याओं का पूजन 
मेरी मईया ने कैसी सौगात दे दी जागरण के लिए सारी रात दे दी ...
मां-बेटी पर पेट्रोल डालने के तीन आरोपी गिरफ्तार
स्मैक की तस्करी में दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार
अटरिया मंदिर पहुंचा माता का डोला, मेला शुरू