रिपोर्ट दर्ज कराने वाला खुद ही निकला चोर

खबर शेयर करें -

कर्ज चुकाने को अभिषेक ने ही जेवर चोरी का रचा था ड्रामा

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। विगत दिवस इन्द्रा कालोनी में एक घर का ताला तोड़ बक्से से चोरी किये लाखों के जेवरात के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने स्वयं वादी को ही चोरी के जेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि अभिषेक कुमार पुत्र  विनोद कुमार हाल किरायेदार श्याम कृष्ण शर्मा इन्द्रा कालौनी गली नम्बर 4 इन्द्रा कालौनी मूल निवासी ग्राम गोदियाना जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश द्वारा कोतवाली  में तहरीर दी गयी कि वह अपनी माताजी के साथ एक अप्रैल को अपने पिता की अल्ट्रासाउण्ड की रिपोर्ट लेने निजी अस्पताल गये थे। जब वह घर वापस आये तो देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके घर का ताला तोड़कर कमरे में रखे अटेची से सोने के जेवर,नथुनी, झुमकी ,टीका ,दो मंगलसूत्र, अंगूठी व चाँदी के दो पायल चोरी कर लिये हैं। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना उप निरीक्षक होशियार सिंह को सौंपी गयी। वादी अभिषेक द्वारा सोशल मीडिया में भी चोरी के सम्बन्ध में लाईव आकर घर में हुई चोरी के सम्बन्ध में बयान दिये गये व मिडिया के माध्यम से भी प्रचार किया गया। होशियार सिंह द्वारा विवेचना के दौरान घटनास्थल के आसपास के निवासरत लोगों के बयान लिये गये व आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो पता चला कि वादी अभिषेक अपनी माँ को अस्पताल में ही छोड़कर अकेले घर में आया है । जिसके बाद अभिषेक से सख्ती से पूछताछ की गयी व सीसीटीवी फुटेज दिखाई गयी तो अभिषेक ने बताया कि वह आनलाईन गेम खेलता है। जिसमें वह बहुत पैसै हार गया था और उसके ऊपर कर्जा हो गया था। जिस कारण उसने चोरी की और घर वालों को यह दिखाने के लिये कि यह चोरी किसी बाहर के आदमी ने की है सब प्लान बनाया । अभिषेक ने बताया कि उसके ऊपर 90 हजार रूपये का कर्जा हो गया था तो उस कर्जे को उतारने के लिये उसने अपने घर से 22 मार्च को अपनी माँ व बहन के सोने के जेवरात दो मंगल सूत्र, एक अंगूठी, एक जोडी कान के झुमके, एक नथ, एक जोडी मांग टीका और दो जोड़ी चॉदी की पायल को चोरी करके अपनी मोटरसाईकिल की टूल वाले बॉक्स में छुपाकर रख दिये और फिर उसी दिन उन जेवरो में से एक सोने का मंगल सूत्र और एक सोने की अंगूठी एक ज्वैर्ल्स की दुकान में 30 हजार रूपये में गिरवी रखी दिये व अन्य जेवरात के बारे में पूछने पर बताया कि वह जेवरात अभी भी मेरी मोटर साईकिल की टूल बाक्स में ही रखे हुये है। तलाशी लेने पर अभिषेक की मोटरसाईकिल के टूल बॉक्स  से एक मंगल सूत्र ,एक जोडी  झुमके व एक नथ ,एक मांग टीका व एक जोडी पायल बरामद हुयी। जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया है।

See also  बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाकर पत्नी के साथ बर्बरता

More News:

प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसानों ने विधायक से लगाई गुहार
मां-बेटी पर पेट्रोल डालने के तीन आरोपी गिरफ्तार
स्मैक की तस्करी में दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार
अटरिया मंदिर पहुंचा माता का डोला, मेला शुरू
पत्नी को जबरन बियर पिलाकर पति ने पीटा
बच्चों को नशीला पदार्थ खिलाकर पत्नी के साथ बर्बरता
सरकार में बड़े प्रशासनिक फेरबदल की संभावना
कोई लोड़ पई तां मंगा गे,नहीं ते शुकर मनावां गे..
‘सीएम धामी व राज्यपाल’ की भेंट से बढ़ी ‘विधायकों की धड़कनें’
स्कूल वैन पलटने से चालक घायल
70 लाख की लूट के मामले में दो लुटेरों से 26 लाख बरामद
33 प्रतिशत आरक्षण के लिए गरजीं महिलाएं
वक्फ बिल पास होने से मुस्लिमों के अधिकार रहेंगे सुरक्षितः गौतम
ऐना दिता दातिये नजारे लगे होए ने....
शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
उत्तराखंड की जेलों में क्षमता से डेढ़ गुने कैदी बंद
नियमों के विरूद्ध चल रहे ई रिक्शा के खिलाफ चला अभियान
चोरों ने घर से लाखों के जेवर उड़ाये
घर में मोबाईल चुराते दो चोर रंगे हाथ दबोचे
शक्ति नहर में गिरी कार,महिला की मौत