मुख्यमंत्री धामी ने दिखाई रचनाशीलता कुंभ में अपनी माताजी को स्नान कराने एवं पीएम मोदी से भेंट की घिबली इमेज की शेयर, घंटे भर में सीएम की पोस्ट को मिले 31687 लाइक और आए 167 कमेंट्स
देहरादून। सोशल मीडिया पर इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तैयार की गई घिबली स्टाइल इमेज का चलन जोरों पर है । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, एक्स एवं इंस्टाग्राम के तमाम यूजर्स घिबली स्टाइल से तैयार की गई एआई इमेज जमकर शेयर कर रहे हैं। इन घिबली इमेज को बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी पसंद कर रहे हैं। यहां तक फिल्म और क्रिकेट स्टार से लेकर राजनेता भी घिबली इमेज के दीवाने हो गए हैं। घिबली इमेज के दीवाने राजनेताओं में अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम भी शुमार हो गया है ।सीएम धामी ने बीते रोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो फोटो शेयर की हैं। पहली इमेज घिबली स्टाइल की एआई इमेज है ,जबकि दूसरी इमेज ओरिजनल इमेज है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा शेयर की गई फोटो हाल ही में संपन्न हुए प्रयागराज महाकुंभ 2025 की है। फोटो में सीएम पु्ष्कर सिंह धामी के साथ उनकी मां भी हैं। फोटो में सीएम धामी अपनी मां को महाकुंभ में पुण्य स्नान करा रहे हैं। खास बात तो यह है कि सीएम धामी ने इन फोटोज पर संस्कृत भाषा में कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में उन्होंने संस्कृत में लिखा है, ‘नास्ति मातृसमं त्रण, नास्ति मातृसमा प्रिया’। इसका हिंदी में अर्थ है, श्माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय चीज नहीं है।इसके अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की एक और फोटो भी शेयर की है, जिसमें मुख्यमंत्री पीएम मोदी को कोई उपहार दे रहे हैं । इस तस्वीर के नीचे सीएम धामी ने घिबली कैप्सन लिखने के साथ-साथ पीएम मोदी के साथ मोमेंट भी लिखा है।सीएम धामी की इन फोटोज पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। खबर लिखे जाने तक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की फोटोज पर हजारों लाइक एवं सैकड़ो कमेंट्स आ चुके थे । विशेष उल्लेखनीय तो यह है कि सीएम धामी की पोस्ट को महज एक घंटे के भीतर ही 9 हजार से अधिक लाइक मिल गए । लोग इन फोटो पर कमेंट करते हुए सीएम धामी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ज्ञात हो कि आलेख तैयार होने तक मुख्यमंत्री द्वारा शेयर की गई उनकी माता जी के कुंभ स्नान की घिबली तस्वीर पर 31687 लाइक तथा प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की उनकी तस्वीर पर 31977 लाइक आ चुके थे।