दहेज लोभियों ने दो विवाहिताओं को घर से निकाला

खबर शेयर करें -

काशीपुर। दहेज में दो लाख रुपयों की नकदी व कार न मिलने पर लोभी ससुरालियों ने एक और विवाहिता को मारपीट कर घर से बेघर कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला अल्ली खां निवासी मोहम्मद इस्लाम की पुत्री सोफिया ने बताया कि वर्ष 2017 की 11 जुलाई को उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज से उपरोक्त मोहल्ला निवासी नाहिद पुत्र असलम के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ। इस दौरान कन्या पक्ष द्वारा हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया गया लेकिन पीड़िता का आरोप है कि उसका दांपत्य जीवन अधिक दिनों तक सुखी नहीं रह सका। शादी की कुछ समय बाद से ही ससुराल वाले उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न करने लगे। पति अक्सर विवाहिता से मारपीट गाली गलौज करता लेकिन लोक लाज के कारण वह चुप रही। वर्ष 2019 की 13 फरवरी को ससुरालियों ने दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मायके वालों को घटना की भनक लगने पर उन्होंने ससुरालियों के विरुद्ध काशीपुर कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया। लेकिन तभी दोनों पक्षों के कुछ संभ्रांत लोगों के बीच राजीनामा कराते हुए विवाहिता को वापस ससुराल भेज दिया गया। कुछ दिन ठीक बीतने के बाद ससुरालियों ने लाखों की नकदी व कार की खातिर विवाहिता को एक बार फिर से प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया। विवाहिता द्वारा मामले की तहरीर दोबारा पुलिस को देने पर रिश्तेदारों ने समझौता कराया और पीड़िता पुनः ससुराल चली गई। इस बार उसे ससुरालियों द्वारा बच्चा ना होने की वजह से बांझ का ताना देना शुरू किया और उत्पीड़न की इंतहा कर दी। इसी क्रम में बीते 13 मई को एक बार फिर लोभी ससुरालियों ने दहेज की खातिर विवाहिता की बुरी तरह पिटाई करते हुए उसे घर से निकाल दिया। मायके आने के बादमामले की तहरीर संबंधित चैकी पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। न्याय की गुहार लगाने के लिए जब पीड़िता ने आगे का रास्ता अख्तियार किया तो पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर उसके पति नाहिद, नंद नजमा, देवर नदीम तथा ससुर असलम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी।
वहीं दहेज उत्पीड़न के एक हैरतअंगेज मामले में लोभी ससुरालियों ने नगदी व मोटरसाइकिल की खातिर विवाहिता को उसके दूधमुंहे बच्चे के साथ धक्के मारकर घर से निकाल दिया। हालात की सताई पीड़िता जब यहां खालिक कॉलोनी में मासूम को लेकर अकेले जीवन बसर करने लगी तो कमरे पर धमके ससुरालियों ने बच्चे को जबरदस्ती छीन लिया और जाते-जाते मुंह खोलने के एवज में जान से मारने की धमकी दे डाली। इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति सास ससुर व देवर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। पुलिस को दी तहरीर में मोहल्ला खालिक कॉलोनी निवासी शौकत अली की पुत्री मीना ने बताया कि लगभग 7 वर्ष पूर्व उसकी शादी ग्राम राजपुरा रानी, काशीपुर निवासी महमूद पुत्र खुर्शीद के साथ धूमधाम से हुई। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ससुरालियों द्वारा यह कहकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा कि हैसियत के अनुसार उन्हें दान दहेज नहीं मिला। कम दहेज में मोटरसाइकिल ना मिलने के कारण विवाहिता को ससुरालियों द्वारा प्रताड़ित करने का क्रम जो शुरू हुआ वह लगातार चलने लगा। इस बीच उसने एक पुत्र को जन्म दिया जो अब लगभग 6 वर्ष का है। पीड़िता का आरोप है कि लगभग 7 माह पूर्व दहेज की खातिर लोभी ससुरालियों ने उसके मासूम बच्चे के साथ उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह खालिक कॉलोनी में किराए का कमरा लेकर रहने लगी। पीड़िता का आरोप है कि बीते 10 अगस्त को उसके घर सास देवर व पति जबरदस्ती घुस आए और बच्चे को बलपूर्वक छीनते हुए मुंह खोलने की आवाज में उसे जान से मारने की धमकी दे डाली। दहेज उत्पीड़न के इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति महमूद, ससुर खुर्शीद, सास हसीना तथा देवर महबूब जफर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया है।

See also  नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे दो शातिर गिरफ्तार

More News:

वोटों की मर्यादाहीन सियासत में ‘बार-बार ठगे गए नजूल पर बसे लोग’
केंटर की चपेट में आकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत
नदी में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त
गदरपुर में सरेबाजार दो युवकों पर फायरिंग
बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, कई यात्री चोटिल
नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे दो शातिर गिरफ्तार
देहरादून समेत पांच जिलों में आंधी चलने का अलर्ट
महिला पर गुलदार का हमला
धामी से मिले मशहूर यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर
कई लोगों को ठग चुके दो शातिर गूलरभोज से गिरफ्तार
स्मार्ट मीटर तोड़ने पर पूर्व विधायक रंजीत रावत पर मुकदमा
अब ‘विदेशी घुसपैठियों’ पर शिकंजा कसेंगे ‘धाकड़ धामी’
अंधड़ ने मचाई तबाही,कई लोग घायल, विद्युत आपूर्ति ठप
बोलेरो पर गिरा पेड़,बाल बाल बचा परिवार
सड़क हादसे में मदरसा के प्रिंसपल की दर्दनाक मौत
बारात की कार खाई में गिरी, पांच की मौत
तमंचा और चाकू के साथ दो शतिर युवक गिरफ्तार
इंटर में अनुष्का, हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर
27 सवारियों से भरी बस की कमानी टूटने से रोड पर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
शासन की अनुमति के बाद ही बदलेंगे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के नाम