कड़ी सुरक्षा में मजार वाली जगह से उठाई मिट्टी

खबर शेयर करें -

हाई कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, आठ फिट खुदाई के बाद दोबारा बनाई सड़क

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। गत 22 अप्रैल को इन्द्रा चौक पर स्थित मजार को ध्वस्त करने के बाद हाईकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों का मौजूदगी में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ध्वस्त मजार वाले स्थान की खुदाई कर मिट्टी को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। इस दौरान इन्द्रा चौक के आसपास के क्षेत्र को जीरो जोन बनाकर जहां यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया था तो वहीं लोगों की आवाजाही पर भी पूर्ण रूप से रोक लगा दी गई थी। मजार की खुदाई करने से लेकर मिट्टी निकालकर उसे सुरक्षित स्थान तक ले जाने के की कार्रवाई की वीडियो ग्राफी भी कराई गयी साथ ही ड्रोन से पूरी कार्रवाई पर नजर रखी गयी। शांति व्यवस्था बनाये रखनें के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क रहा। इस दौरान अपर जिला अधिकारी पंकज उपाध्याय, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, किच्छा के कौस्तुभ मिश्रा, सीओ प्रशांत कुमार सहित कई अधिकारी व नगर निगम की टीम मौजूद रही। मजार वाली भूमि की लगभग 8 फिट तक खुदाई की गई और निकाली गई मिट्टी को प्लास्टिक के दो बड़े डिब्बों में सील कर सुरक्षा के साथ ले जाया गया।

See also  विद्युत टावर पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

गौरतलब है कि एनएच द्वारा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग का चौड़ीकरण करते हुये इसे 8 लेन का कार्य पिछले काफी समय से किया जा रहा है। चौड़ीकरण के कार्य में इन्द्रा चौक पर दशकों पुरानी सैय्यद मासूम शाह और सज्जाद मियां की मजार बीच में सामने आ रही थी। जिसे हटाने के लिए काफी समय से दोनों पक्षों के मध्य वार्ता भी हुई थी। मुआवजा लेने और मजार हटाने के लिए विभाग द्वारा नोटिस भी दिया गया। लेकिन मजार नहीं हटाई गई। मामला हाईकोर्ट में भी विचाराधीन था। जिसे लेकर प्रशासनिक व विभागीय अधिकारी हर कदम उठाने से पहले पूरी सतर्कता बरत रहे थे। बताया जाता है कि जब उक्त मजार के बारे में छानबीन की गई तो ज्ञात हुआ कि इसी नाम से कुछ ही किलोमीटर के दायरे में अन्य मजारे भी मौजूद हैं। साथ ही अधिकारियों का दावा है कि इन्द्रा चौक पर जिस स्थान पर मजार बनाई गई है वह सरकारी भूमि है। अपना पक्ष मजबूत बनाते हुए प्रशासनिक व एनएच अधिकारियों की मौजूदगी में 22 अप्रैल को त़डके मजार को अवैध बताते हुए ध्वस्त कर दिया गया और जमीन को समतल करने के बाद वहां डामरीकरण कर मार्ग बनाकर यातायात शुरू करवा दिया गया। मामला हाई कोर्ट के संज्ञान में आने पर ध्वस्त मजार के ऊपर से यातायात प्रतिबंधित करने के आदेश दिये गये और सम्बंधित पक्ष को मजार के साक्ष्य प्रस्तुत करने को कहा गया। साथ ही मजार की मिट्टी को सुरक्षित स्थान पर ले लाने के निर्देश दिये। जिसके अनुपालन में शुक्रवर को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मजार की खुदाई कर वहां से मिट्टी निकाल सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। प्रशासन द्वारा खुदाई किये गये स्थान पर बजरी आदि डालकर उसे समतल कर उसपर पुनः सड़क बना दी गयी।

See also  रुद्रपुर के बाद दून में अवैध मजार पर गरजा बुल्डोजर

More News:

लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
फर्जी खाते खोलकर 70 लाख से अधिक की रकम हड़पी
सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार
ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत के बाद जिंदा जले दो युवक,चार घायल
विद्युत टावर पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
आल्टो कार खाई में गिरने से एक की मौत,आठ गंभीर
रुद्रपुर के बाद दून में अवैध मजार पर गरजा बुल्डोजर
अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो पर कार्रवाई, आरोपी पुलिसकर्मी लाईन हाजिर
डांस प्रतियोगिता में ले जाने के बहाने छात्र से दुष्कर्म
धार्मिक संस्थाओं ने उठाई आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग
जोरदार प्रदर्शन के साथ फूंका पाकिस्तान का पुतला
ट्रैक्टर ट्राली और बाईक की भिड़ंत में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर
पहलगाम हमले का बदला शुरू,एक आतंकी ढेर
तो क्या प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े ‘सीटी ही बजाते रहेंगे’ भाजपा के इंजन ?
मानव एकता दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
मिल में घुसकर राईस मिल के मुनीम पर किया हमला
प्रेमी ने हथियारों कें साथ प्रेमिका के घर बोला धावा
भाजपा नेता रामाधारी गंगवार सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान का बलिदान