हादसे में बुझे दो घरों के चिराग

खबर शेयर करें -

नैनीताल हाईवे स्थित पारले चौक पर डिवाईडर से भिड़ी बाईक

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गत रात्रि हल्द्वानी मार्ग पर अनियंत्रित बाईक के पारले चौक पर डिवाईडर से टकरा जाने से उस पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हों गये। गश्त करते पुलिस कर्मियों ने उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। बताया जाता है कि दोनों मृतक युवक घर के इकलौते पुत्र थे। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार आदर्श कालोनी घास मंडी निवासी 25 वर्षीय मोहित चौहान पुत्र जगपाल सिंह व शांति विहार कालोनी निवासी 22 वर्षीय योगेश चौहान पुत्र राजवीर सिंह गत दिवस किसी कार्य के लिए बाईक पर सवार होकर हल्द्वानी गये थे। बताया जाता है कि गत रात्रि जब वह हल्द्वानी से बाईक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे तो मार्ग में सिडकुल के पारले चौक पर उनकी बाईक संख्या यूके 06 बीजी 0397 अज्ञात कारणों से अनियंत्रित होकर डिवाईडर से भिड़ कर सड़क किनारे गड्डे में जा गिरी। दुर्घटना में मोहित चौहान व योगेश चौहान गंभीर रूप से घायल हो गये। इस दौरान गश्त कर रहे एसआई सीपीयू दिनेश उप्रेती,कांस्टेबल पूरन सिंह बिष्ट और रवि कुमार को राहगीर द्वारा इसकी सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस कर्मियों ने जब दोनों युवकों को लहूलुहान अवस्था में पड़ा देखा तो उन्होंने एम्बुलेंस से उन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन चिकित्सालय आ पहुंचे और उनमें कोहराम मच गया। बताया जाता है कि दोनों मृतक युवक घर के इकलौते पुत्र थे। मृतक मोहित नगर के एक प्रतिष्ठान में कार्य करता था उसके पिता जगपाल सिंह काशीपुर बाईपास रोड़ पर चाय बेचने का कारोबार करते हैं। जबकि मृतक योगेश ने बी फार्मा की डिग्री हासिल की थी और वह नौकरी की तलाश में था। उसके पिता सिडकुल की एक कम्पनी में कार्य करते हैं। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद ही दुर्घटना के कारणों का पता चल सकेगा। घटना के बाद पोस्टमार्टम हाउस में लोगों का जमावड़ा लग गया। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल सहित तमाम लोगों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।

See also  राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरने से युवक की मौत

More News:

शातिर बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
बागवाला की मुख्य सड़क का होगा जीर्णाेद्धार
राशन डीलरों ने मांगों को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन
तस्कर के कब्जे से 91 ग्राम स्मैक बरामद
फोन हेक कर खाते से 1-96 लाख उड़ाये
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
फिट उत्तराखण्ड के लिए शुरू होंगे ग्रामीण ओलंपिक
राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरने से युवक की मौत
संदिग्ध हालातों में युवक की मौत
स्कूटी से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्कर दबोचे
पूर्व कोतवाल के भाई-भाभी की हादसे में मौत
सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग हुई आर-पार
रेप पीड़िता को मिल रही धमकी, सोशल मीडिया पर किया जा रहा बदनाम
पिता ही निकला मासूम अंकित का कातिल
कांग्रेस के कार्यक्रम में नजर आये अरविंद पांडेय,चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म !
आवास योजना में धांधली के खिलाफ ग्रामीण मुखर, विधायक से की जांच की मांग
अब रेडियो कालर सेे होगी बाघों की मॉनीटरिंग
किराया बढ़ाने की मांग को गरजे डिलीवरी ब्वाय
शादी का झांसा देकर युवती के साथ कई बार दुष्कर्म
ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत