रूद्रपुर (उद संवाददाता)। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एनएच विभाग द्वारा आज तड़के इन्द्रा चौक पर जिस मजार का ध्वस्तीकरण किया गया है वह अवैध निर्माण तो था ही साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कार्य में भी पिछले कई वर्षों से बाधक बनी हुई थी। यह बात विधायक शिव अरोरा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इन्द्रा चौक पर स्थित मजार जिसे सैयद मासूम शाह मियां और सज्जाद मियां की मजार का नाम दिया गया था। इसी नाम से बिलासपुर मार्ग पर एक और मजार मौजूद है। एक ही संत के नाम से दो मजार का होना अपने आप में आश्चर्यजनक बात है। उन्होंने कहा कि दशकों पूर्व इन्द्रा चौक पर कुछ लोगों द्वारा सरकारी भूमि पर कब्जा कर वहां मजार का रूप दे दिया गया। धीरे धीरे वहां निर्माण कराकर मेले आयोजित किये जाने लगे। प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जब इस मजार के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की गई तो वास्तविकता सामने आई कि मजार के नाम पर कुछ लोगों द्वारा लोगों कों गुमराह कर उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। श्री अरोरा ने कहा कि जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, एडीएम पंकज उपाध्याय एसडीएम मनीष बिष्ट सहित सभी प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों के साथ ही एसएसपी मणिकांत मिश्रा व उनकी पूरी टीम और एनएच के अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस बेहद मुश्किल कार्य को सभी वैधानिक कार्रवाई पूरी करते हुए अंजाम तक पहुंचाया। श्री अरोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सम्पूर्ण राज्य में लैंड जिहाद के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है उससे भू माफियाओं के हौसले पस्त हुए हैें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता से उन्होंने जो भी वायदा किया उसे पूरा करके ही दिखाया है। इन्द्रा चौक के इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए उन्होंने पूर्व में कई बार उच्चाधिकारियों से पत्रचार भी किया था। अपने कार्यकाल में उन्होंने सम्मानित जनता को बातों से बेवकूफ बनाने के स्थान पर हमेशा जनहित के कार्य को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि देवभूमि की संस्कृति की रक्षा के लिए वह हमेशा कार्य करते रहेंगे। श्री अरोरा ने बताया कि भूमि अधिग्रहण करने से पहले अवैध मजार को हटाने से पूर्व सभी वैधानिक प्रक्रिया को पूरा करते हुए नोटिस भी दिये गये थे। यहां अब मार्ग के चौड़ी करण का कार्य शुरू हो चुका है। प्रथम चरण में इन्द्रा चौक से डीडी चौक तक छह लाईन का मार्ग व सौंदर्यीकरएण का कार्य किया जा रहा है। एक पूछे गये प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि रोड़वेज परिसर में उन्होंने अतिक्रमण हटाने का काम रूकवाया था। इसके बाद गठित कमेटी द्वारा पुनः सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसे कब्जेदारों द्वारा भी स्वीकार किया गया। जिसके बाद पुनः अतिक्रमण हटाया जा रहा है। वार्ता के दौरान सुरेश कोली, सुनील ठुकराल, तरूण दत्ता, मयंक कक्कड़, गोविंद राय, सुनील यादव आदि मौजूद थे।
बारात में की जा रही आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग
धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
2.90 ग्राम स्मैक के साथ नशेड़ी गिरफ्तार
रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सख्त फैसले जरूरीःमेयर
भाजपा को लंबे समय तक ‘असहज करेगा’ उसका चुनावी झूठ
दशकों पुरानी अवैध मजार रातों रात हटाई
वोटों की मर्यादाहीन सियासत में ‘बार-बार ठगे गए नजूल पर बसे लोग’
केंटर की चपेट में आकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत
नदी में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त
गदरपुर में सरेबाजार दो युवकों पर फायरिंग
बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, कई यात्री चोटिल
नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे दो शातिर गिरफ्तार
देहरादून समेत पांच जिलों में आंधी चलने का अलर्ट
महिला पर गुलदार का हमला
धामी से मिले मशहूर यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर
कई लोगों को ठग चुके दो शातिर गूलरभोज से गिरफ्तार
स्मार्ट मीटर तोड़ने पर पूर्व विधायक रंजीत रावत पर मुकदमा
अब ‘विदेशी घुसपैठियों’ पर शिकंजा कसेंगे ‘धाकड़ धामी’
अंधड़ ने मचाई तबाही,कई लोग घायल, विद्युत आपूर्ति ठप
बोलेरो पर गिरा पेड़,बाल बाल बचा परिवार