महंगाई को लेकर सरकार का पुतला फूंका

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। लगातार बढ़ रही महंगाई, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में शुक्रवार को महानगर कांग्रेस ने डीडी चौक पर केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई को लेकर केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपना आक्रोश जताया और नारेबाजी के बीच भाजपा सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान महानगर अध्यक्ष ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तीन साल के निचले स्तर पर है और सरकार गैस के दाम बढ़ा रही है। पहले से मंहगाई से परेशान आम लोगों पर और मार पड़ी है। गरीब, मध्यमवर्ग इस सरकार को अपना वोट देने की कीमत अदा कर रहा है। यह सरकार अपने पूंजीपति मित्रों के हित में गरीबों का गला घोंट रही है। डूबती अर्थव्यवस्था के बीच कॉर्पाेरेट मित्रों को बचाने के लिये इस सरकार का एक मात्रा शिकार देश का आम नागरिक है। कांग्रेस सरकार के दौर में भाजपा के जो लोग महंगाई का रोना रोते थे आज वो आंख बंद करके सो रहे हैं। महंगाई से जनता पहले ही त्रास्त थी अब पिछले दिनों मोदी के मित्रा कहे जाने वाले ट्रंप ने टैरिफ थोपकर भारत को आर्थिक चोट पहुंचाने का काम किया है। निकट भविष्य में आर्थिक मंदी के संकेत मिलने लगे है। कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेलगाम हो चुकी है, स्कूलों में इसका असर साफ देखा जा सकता है, छोटी क्लास के छात्रों का एक बैग 8 से 10 हजार रूपये में तैयार हो रहा है, भाजपा सरकार में मध्यम वर्ग के सामने संकट खड़ा हो गया है। इस दौरान कांग्रेस नेत्राी ममता रानी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से गरीबों के हित में आगे आकर अन्यायपूर्ण नीतियों का विरोध करती रही है और आज भी सरकार के इस जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क पर है। अगर सरकार नें मूल्यवृद्धि वापस नहीं लिया तो कांग्रेस बड़ा संघर्ष करेगी। मोनिका ढाली ने कहा कि देश का युवा पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है और अब महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। गैस सिलेंडर के दामों में 50 रूपये की वृद्धि और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।कांग्रेस नेता योगेश चौहान ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। अगर सरकार ने शीघ्र महंगाई पर नियंत्राण नहीं किया तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। पुतला फूंकने वालों में पार्षद चिराग कालरा, सतीश कुमार, सुनील आर्य, अबरार अहमद, मोहन भारद्वाज, सेवा राम, राजेश कुमार, निसार खान, रईस रजा, राधेश्याम बंसल, सुमन पंत, सोमपाल सिंह, अनुज दीक्षित, उमर खान, लाला रिजवान, हरेन्द्र पाल, राहुल प्रजापति, सुरेश पाल, रोहित चौहान, सुहैब खान, बाबू खान, रामपाल सिंह, हरे राम राजपूत, सुरेश यादव, वीरेन्द्र कोली, पप्पू कोली, महेश कोली, बाबू विश्वकर्मा, ओमप्रकाश गंगवार, अशोक मण्डल आदि मौजूद रहे।

See also  हथियारबंद बदमाशों ने पैट्रोल पंप से नगदी लूटी

More News:

शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे के नाम पर 7.59 लाख ठगे
सिपाही ने स्कूल बस चालक का तोड़ा हाथ
गगा में डूबा हरियाणा का युवक
एस आर एफ फैक्ट्री में भड़की आग,घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
हल्द्वानी में युवक की गला रेतकर हत्या
बिल्ली के काटने बालक की मौत
पुलिस कर्मी का शव मिलने से सनसनी
बस और स्कूटी की भिड़ंत में युवती की जान गई,एक गंभीर
डंपर से कुचलकर श्रमिक की मौत
हथियारबंद बदमाशों ने पैट्रोल पंप से नगदी लूटी
टैंकर ने बाईक सवार दम्पत्ति को मारी टक्कर,महिला की मौत
लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
फर्जी खाते खोलकर 70 लाख से अधिक की रकम हड़पी
सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार
ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत के बाद जिंदा जले दो युवक,चार घायल
विद्युत टावर पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
आल्टो कार खाई में गिरने से एक की मौत,आठ गंभीर
रुद्रपुर के बाद दून में अवैध मजार पर गरजा बुल्डोजर
अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो पर कार्रवाई, आरोपी पुलिसकर्मी लाईन हाजिर