प्रोपर्टी डीलर हत्याकाण्ड का खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

देहरादून(उद संवाददाता)। पुलिस ने पटेल नगर क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि हत्या का मुख्य आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पैसों के लालच में अपने साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। जानकारी के अनुसार शिमला बाईपास रोड स्थित यमुनौत्री एन्क्लेव में शनिवार तड़के प्रापर्टी डीलर की हत्या कर दी गई,हत्या के बाद आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। मृतक प्रापर्टी डीलर विकासनगर में हुई कैश वैन से लाखों रुपए की लूट में शामिल था। शनिवार सुबह पटेल नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि यमुनोत्री एन्क्लेव कालौनी में एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है, इस सूचना पर वरिष्ठ उप निरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, चौकी प्रभारी आइ एस बी टी देवेश खुगशाल मौके पर पहुंचे, पुलिस को घर के बाहर एक महिन्द्रा एक्सयूवी 300 कार दिखाई दी, इस कार के पीछे प्रदेश अध्यक्ष हिंदू सेना लिखा हुआ था, कार की तलाशी ली तो पुलिस को प्रापर्टी के कुछ कागजात मिले, कागजातों के आधार पर मृतक की शिनाख्त मंजेश कुमार निवासी ग्राम माजरा घेर गई गौशाला खेड़ी शिकोहपुर थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार के तौर पर हुई, पुछताछ में मालूम हुआ कि मकान प्रदीप कुमार बीडीयाल का है,जो कि सचिन निवासी भगवानपुर हरिद्वार ने दीपावली से पहले ही किराए पर लिया था पुलिस को मृतक के भाई सचिन कुमार निवासी रेसकोर्स ने बताया कि राजेश शुक्रवार की देर शाम को यह कहकर घर से निकला था कि वह अपने दोस्त सचिन और अर्जुन के घर जा रहा है। मामले में पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने सचिन और अर्जुन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और दोनों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी । पुलिस ने जब मृतक मंजेश का आपराधिक इतिहास खंगाला तो तो मालूम हुआ कि उसके खिलाफ विकास नगर कोतवाली में डकैती का मुकदमा दर्ज है, मंजेश ने साल 2016 में अपने साथियों के साथ मिलकर बैंक की कैश वैन से 18 लाख की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था, इस मामले में मंजेश जेल गया था, और सचिन और अर्जुन फरार चल रहे थे। जिस कमरे में मंजेश की हत्या की गई पुलिस को उसमें शराब के गिलास और बोतलें पानी की बोतलें भी रखी हुई मिली । पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन भी मिला। जिसकी काल डिटेल निकलवाई गयी। छानबीन के बाद पुलिस ने मामले में सचिन को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भगवानपुर थाने से हत्या के मुकदमें में जेल जा चुका है। आरोपी ने बताया कि वो कुछ माह पहले ही जमानत पर रिहा हुआ है। जेल में उसके अन्य साथियों के माध्यम से उसकी जान-पहचान अर्जुन नाम के एक व्यक्ति से हुई। अर्जुन भी 2019 मे डोईवाला मे एक हत्या के मामले मे जेल गया था और एक साल पहले जमानत पर बाहर आया था। अर्जुन ने प्रोपर्टी डीलर मंजेश के साथ काम करने और उसका खर्चा उठाने की बात कही थी। आरोपी भी देहरादून मे रेपिडो का काम कर रहा था। आरोपी ने यमुनोत्री विहार फेज-2 मे एक कमरा किराये पर लिया था जहां अक्सर अर्जुन उसके साथ खाने पीने के लिए बैठता था। अर्जुन ने आरोपी को बताया कि मंजेश ने प्रॉपर्टी में अच्छा पैसा कमाया है और उसकी प्रॉपर्टी का सारा काम वह ही देखता है। मंजेश के अकाउन्ट मे 38 लाख रुपए हैं, जिसकी सारी डिटेल उसके पास है, यदि सचिन उसका साथ दे तो दोनों मंजेश को मारकर उसके सारे पैसे निकाल सकते हैं, जिसे दोनो आधा आधा बाट लेंगे. अर्जुन की बातों में आकर दोनों ने मंजेश की हत्या कर दी।

See also  कमिश्नर ने स्टेडियम में तैयारियों का लिया जायजा

More News:

‘निकाय चुनाव’ से पहले धामी सरकार की ‘तुरुप चाल’
पुण्य तिथि पर प0 शुक्ल को किया नमन
गोलीकाण्ड मामले में भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार
मिट्टी से भरे डंपर ने टुकटुक को उड़ाया, तीन लोग घायल
बोलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत
सिडकुल कर्मी की हत्या, जंगल में मिला शव
कमिश्नर ने स्टेडियम में तैयारियों का लिया जायजा
लालकुआं में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार,दो लोगों की मौत
सचिव पंकज पांडे ने किया रूद्रपुर बाईपास निर्माण कार्य का निरीक्षण
अलकनंदा नदी में समाया ट्रकः देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, दो लापता
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने किच्छा में लोगों की सुनी समस्याएं
अम्बेडकर पार्क से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बचाव पक्ष की जिरह समाप्त करने का आदेश
विशाल मेगा मार्ट के आगे बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाये आठ लाख
एनकाउंटर में किच्छा का गौमांस तस्कर गिरफ्तार
परिजनों से नाराज होकर गई युवती लालकुंआ रेलवे स्टेशन से बरामद
जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकताःडीएम
नशे के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में गरजे लोग
ग्रामीण को अगवा की कोशिश,गोली मारी
हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक गंभीर