हाईस्कल का 90-77 प्रतिशत और इंटर का 83-23 प्रतिशत रहा परीक्षाफल, लड़कियों ने लड़कों को फिर पछाड़ा
देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखण्ड बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को घोषित हो गया। उत्तराखण्ड विद्यायली शिक्षा परिषद के कार्यालय में सभापति डा- मुकुल सती, सचिव विनोद प्रसाद, सिमल्टी, अपर सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस साल हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90-77 फीसदी रहा है। इसमें 88-20 फीसदी लड़के पास हुए हैं, जबकि 93-25 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। वहीं उत्तराखंड बोर्ड में इंटर का कुल परीक्षाफल 83-23 फीसदी रहा है। इसमें छात्र 80-10 फीसदी पास हुए हैं, जबकि 86-20 फीसदी छात्रएं पास हुई हैं। इस बार के रिजल्ट में इंटर में देहरादून की अनुष्का राणा ने टॉप किया है। उन्होंने 98-60 फीसदी अंक हासिल किए हैं। अनुष्का राणा ने 500 में से 493 अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हल्द्वानी के जतिन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। उन्होंने 99-20 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया है। बोर्ड सभापति ने बताया कि इंटरमीडिएट में इस बार 108980 परीक्षाथियों का पंजीकरण हुआ था। जिसमें से 106345 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 88518 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए है। 2025 का कुल परीक्षाफल् 83-23 प्रतिशत रहा है जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 80010 प्रतिशत तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 86-20 प्रतिशत रहा। प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में राजकीय इंटर कालेज बादसी देहरादून की छात्र अनुष्का राना ने 500 में से 493 अंक प्राप्त कर प्रदेश में सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। श्रेष्ठता सूची में दूसरे स्थान पर देहरादून के केशव भट्ट, और उत्तरकाशी की कोमल कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों ने 489 अंक प्राप्त किये। तीसरे स्थान पर ऋषिकेश के आयुष सिंह रावत रहे उन्होंने 484 अंक प्राप्त किये। इंटर में कुल 41290 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। जबकि द्वितीय श्रेणी में 38536 परीक्षार्थी उत्ीर्ण रहे। प्रदेश में इंटर में पिथौरागढ़ का परीक्षाफल 91-90 प्रतिशत के साथ सर्वश्रेष्ठ रहा। हाईस्कूल में इस बार 113238 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 109859 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 99725 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90-77 प्रतिशत रहा। जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88-20 प्रतिशत तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93-25 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल की श्रेष्ठता सूची में विवेकानंद वीएमआईसी मंडलेसरा बागेश्वर के छात्र कमल सिंह चौळान तथा एचजीएस एसवीएम इंटर कालेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के छात्र जतिन जोशी 500 में से 496 अंक कुल 99-20 प्रतिशत अंक लेकर सर्वाेच्च स्थान पर रहे। दूसरे स्थान पर टिहरी गढ़ाल की छात्र कनकलता रही। उन्हें 99 प्रतिशत अंक मिले। श्रेष्ठता सूची में संयुक्त रूप से तृतीय स्थान उत्तरकाशी के छाात्र दिव्यम और रूद्रप्रयाग की छात्र प्रिया, तथा नानकमत्ता की छात्र दीपा जोशी रही। तीनों ने 98-80 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। हाईस्कूल में कुल 30681 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीण्र हुए। जबकि द्वितीय श्रेणी में 41966 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। हाईस्कूल में चंपावत का परीक्षाफल सर्वेश्रष्ठ रहा। यहां का कुल परीक्षाफल 96-97 प्रश्तिात रहा।
सीएम ने दी बधाई
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रें को हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएं दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि आप लोग इसी तरह सफलता के नए सोपान छूएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले सभी छात्रें को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप इसी तरह सफलता के नए सोपान छूएं, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है।