रूद्रपुर/गदरपुर(उद संवाददाता)। भारत रत्न बाबा साहब डा. भीम राव अंबेडकर की जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गयी। इस अवसर पर जिला मुख्यालय सहित अनेक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये। बाबा साहब को नमन करते हुए कई स्थानों पर रैलियां भी निकाली गयी। विभिन्न राजनैतिक और सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने बाबा साहब के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। रूद्रपुर में मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर पार्क में अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गयी।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के लोगों ने पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। किच्छा के विधायक तिलक राज बेहड़ ने बाबा साहेब भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और सभी से उनके बताए आदर्शों पर चलने का आ“वान किया। उन्होंने कहा कि डा. अंबे ने समाज के दलित व पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि डा अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान में समाज के सभी लोगों को समान रूप से अधिकार प्रदान किए गए। इस दौरान मोहन खेड़ा, संजय जुनेजा, नेता प्रतिपक्ष गौरव खुराना, पार्षद इंद्रजीत सिंह, पार्षद सौरभ शर्मा, पार्षद जितेश शर्मा, पार्षद राजू कोली, पार्षद बाबू खान, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री कुंदनलाल सक्सेना, राजेन्द्र मिश्रा, मोनिका ढाली, उमा सरकार, सपना गिल, मनोज कुमार, डॉ. अजहर, कांता प्रसाद, मोहन कुमार, प्रदीप यादव सहित अनेको कांग्रेस जन उपस्थित रहे। यहां पर दिन भर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण का सिलसिला चलता रहा। उधर आदर्श कालोनी स्थित बुध पार्क में आयोजित अंबेडकर जयंती समारोह में महापौर विकास शर्मा पूर्व महापौर रामपाल सिंह सहित तमाम लोगों ने बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन किया और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान मेयर विकास शर्मा ने अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण करने और पार्क में बाबा साहब के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदर्शित करने की घोषणा की। इस दौरान दलित समाज के लोगों ने पिछले दिनों अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति की सुरक्षा के लिए कैमरे लगवाने और पार्क में गेट लगवाने, ग्रील को ऊंचा करने तथा अंबेडकर पार्क को खाली करवाने पर मेयर का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण करने के साथ ही वहां पर बाबा साहब के जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रदर्शित किया जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में जानकारी मिले। महापौर ने कहा कि देश बाबा साहब के योगदान को कभी भुला नहीं सकता। बाबासाहेब ने तीन मंत्र दिए थे शिक्षित बनो, संघर्ष करो और संगठित रहो। आज हमें इस विचारधारा पर चलना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ेगा। बाबा साहब ने अपने बुद्धिमत्ता से देश में सबसे बड़ा बदलाव लाने का काम किया। उनके द्वारा बनाये गये संविधान से करोड़ों लोगों के जीवन में जो परिवर्तन आया है। बाबा साहेब की बदौलत ही आज नागरिकों को उनके अधिकार मिले हैं। वंचितों को आगे बढ़ने का मौका मिला है। हम सब को आज बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अंबेडकर जी के विचारों पर चलने वाला एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही है। भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेजकर पंचतीर्थ का निर्माण किया है। बाबा साहब का जीवन बहुत ही संघर्षों से भरा हुआ रहा और कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन उन्होंने हमेशा सभी एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। ूर्व मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कहा कि जो व्यक्ति बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का सम्मान नहीं कर सकता उसे भारत में रहने का कोई हक नहीं है। बाबा साहब ने दलितों और वंचितों को जीने का अधिकार दिया। दलित समाज बाबा साहब की बदौलत ही दुर्दशा से उबर पाया है। समाज के लिए उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, योगेश वर्मा, गोपी सागर, राजेश जग्गा, राधेश शर्मा, मदन दिवाकर, जी के शर्मा,अशोक सागर, वेद प्रकाश मौर्या, कृष्ण पाल गंगवार, दीपू रस्तौगी, सतपाल सैनी, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, रामधारी गंगवार, राजेन्द्र राठोर, एमपी मौर्य, मुकेश रस्तौगी, चन्द्रपाल चंदा, राजेन्द्र कुमार आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।
गदरपुर- नगर पालिका परिषद में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर जयंती मनायी गयी। जिसमें पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर मिन्टू ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यापर्ण करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया। अध्यक्ष मिन्टू गुम्बर एवं मण्डी समित के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गुम्बर ने बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला। मण्डल अध्यक्ष सुरेश खुराना एंव किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश हुडिया द्वारा भी माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित किये गये। जिसमें नगर के सभासद श्रीमती नरगिस सभासद, सचिन गुप्ता , रजत कुमार, परमजीत सिंह, रमन छाबडा , मुकेश कुमार चावला, श्रीमती तवस्सुम, फरदीन,श्रीमती शबाना, श्रीमती विनीता,अवर अभियन्ता सोहन लाल, विजेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, अरूण, विक्की, अरविन्द, प्रिन्स, नन्हे, उमेश सुनील, दीपक आदि कार्मिक वृजेश कुमार, सलीम बाबा, मोमिन, इदरीश, नाजिर, के साथ-साथ नगर की जनता संतोष गुप्ता, अरविन्द पाल, आकाश कोचर, कुनाल रस्तोगी, जसवीर चीमा, रोहित कम्बोज, राजेश हितकारी, राहुल भाटिया, राजबाला चौहान, किरन, रति, राजू डिसूजा आदि लोग उपस्थित थे।