हरिद्वार(उद संवाददाता)। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे में बीती देर रात भीषण सड़क हादसा हो आया।रानीपुर झील के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा मंगलवार देर रात का है- हरिद्वार दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। रानीपुर झील के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए- हादसे के दौरान एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी शगुन अग्रवाल के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।