रूद्रपुर/सितारगंज(उद संवाददाता)। सस्ते सोने का लालच देकर शराब कारोबारी और उसके दोस्त को बुलाकर 70 लाख रुपए की डकैती डालने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने कड़ी मशक्कत, सुरागकशी के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों के पास से लूट गए 26 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस की विभिन्न टीम में अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि मोहित चौबे पुत्र पूरन चन्द्र और संदीप शर्मा पुत्र मुरारी लाल शर्मा लालकुआं और बरेली रोड तीन पानी हल्द्वानी के रहने वाले है। दर्ज कराएं मुकदमें में उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके संपर्क में 3 माह पूर्व किरन कौर उर्फ बबली निवासी ग्राम सैदौरा आ गई। किरन कौर उर्फ बबली ने उसे बताया कि उसे सोना मिला है। आप खरीद लो, पीड़ित टालते रहे, और अंत में उसके झॉसे में फस गए। 26 मार्च को वह साथी संदीप शर्मा के साथ किरन कौर उर्फ बबली के बताये घर ग्राम रसोइयापुर पहुंचे। वहा पर किरन कौर उर्फ बबली निवासी सैदौरा, लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी ग्राम रसोईयापुर, सतनाम उर्फ पप्पू निवासी रसोईयापुर, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता, गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया, देबू निवासी बनगांव खटीमा आदि मौजूद थे । जब उन्होंने इन लोगों से सोने का सैंपल मांगा और उसे चौक कराने के लिए कहा तो उन्होने कहा कि पहले पैसे दिखाओं। उन्होंने कहा पैसा कल लेकर आयेगें तो उन्होंने सोने का सिक्का दिखाया जिसे। वहाँ पर पहले से उपस्थित सुनार ने सोने के सिक्के में से एक टुकडा काट कर चौक किया। सुनार ने कहा यह चौबीस कैरेट सोना है। जिस पर पीड़ित ने एक टुकडा आरोपितों से लिया और वहाँ से निकल कर आ गए। सुनार से जब दोबारा सोना चौक करवाया तब भी वह टुकड़ा 24 कैरेट का होना बताया। इसके बाद वह झांसे में आ गए। 27 मार्च को पीड़ित सौदा करने के लिए सितारगंज के ग्राम रसोईयापुर किरन कौर उर्फ बबली द्वारा बताये गये घर पर पहुँचे। उनके पास बैग में 70 लाख रुपए थे। जो उसकी सरकारी देशी शराब के दुकानों के पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 को जमा किये गये अधिभार की प्रतिभूति धनराशि थी जो वापस प्राप्त हुई थी। जिसे नये वर्ष 2025-2026 अधिभार प्रतिभूति राशि के रूप में जमा करना था। किरन कौर उर्फ बबली वहां पहले से घर पर मौजूद थी। किरन कौर उर्फ बबली के उस घर में सुखविन्दर कौर निवासी कैथुलिया, लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी रसोईयापुर मौके पर मौजूद थे। लगभग 10 से 15 मिनट के बाद बिना नम्बर की सफेद स्वीप्ट डिजायर कार आई। जिस में महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी कैथुलिया नानकमत्ता गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैथुलिया नानकमत्ता आदि घर में घुसते हैं । इन लोगों ने सफेद टी शर्ट और खाकी पैंट पहन रखी थी। जिनके हाथों में लाठी डण्डे थे और आते ही उन्हें धमकाने लगे और मारपीट शुरू कर दी। हमले में दोनों घायल हो गए। लखविन्दर उर्फ लक्खा निवासी रसोईयापुर, गुरमेल सिंह निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, बलवीर सिंह उर्फ वीरू निवासी कैथुलिया नानकमत्ता, महेन्द्र उर्फ धमेन्द्र निवासी सलमता नानकमत्ता आदि ने हमे लाठी डण्डो से पीटकर रूपये से भरे बैग को लूट कर खेतों खेत भाग गये। एसएसपी के निर्देशन पर सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी, कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई विक्रम सिंह धामी, हल्का प्रभारी सुरेंद्र बिष्ट घटना के खुलासे में टीमों के साथ जुट गए। शुक्रवार को पुलिस की टीम ने बलवीर सिंह पुत्र मेहर सिंह, लखविंदर सिंह पुत्र सतनाम सिंह को बॉर्डर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 26 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस टीम में एसआई कैलाश देव, एसआई इन्द्र सिंह ढेला, एसआई राकेश कुमार, एसआई ललित चौधरी, सिपाही किरण कुमार, चंद्रप्रकाश, अशोक बोरा, विनीत कुमार मौजूद थे।
स्कूल वैन पलटने से चालक घायल
33 प्रतिशत आरक्षण के लिए गरजीं महिलाएं
वक्फ बिल पास होने से मुस्लिमों के अधिकार रहेंगे सुरक्षितः गौतम
ऐना दिता दातिये नजारे लगे होए ने....
शराब की दुकान के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
उत्तराखंड की जेलों में क्षमता से डेढ़ गुने कैदी बंद
नियमों के विरूद्ध चल रहे ई रिक्शा के खिलाफ चला अभियान
चोरों ने घर से लाखों के जेवर उड़ाये
घर में मोबाईल चुराते दो चोर रंगे हाथ दबोचे
शक्ति नहर में गिरी कार,महिला की मौत
दो भाईयों पर पार्क की भूमि पर निर्माण का आरोप
दुकान में युवक का शव बरामद,हत्या की आशंका
वनकर्मी का शव पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी
पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौ तस्कर को लगी गोली
एयरपोर्ट विस्तार की जद में आ रहे लोगों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन
गहरी खाई में गिरा ट्रक महिला सहित तीन घायल
यू-ट्यूबर बिरजू मुयाल के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
काली मेरी माँ पटियाले विच रेहन्दी....
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत का पुतला फूंका
शराब की दुकान के खिलाफ एडीएम को सौंपा ज्ञापन