रूद्रपुर/काशीपुर(उद संवाददाता)। देश में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा और महानगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली के नेतृत्व में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी को महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन सोंपकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की।इससे पूर्व बड़ी संख्या में महिलाएं लाल रंग की पोशाक पहनकर जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्र हुई, जहां उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर और झंडे लेकर भारतीय जनता पार्टी सरकार के िखलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । इस दौरान उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार ने डेढ़ वर्ष पूर्व संसद में 33प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पास किया था,लेकिन दुर्भाग्य से आज भी पूरे देश में उस आरक्षण को लागू नहीं किया गया है, जिससे महिलाएं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं, श्रीमती शर्मा ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार के शासन में आज बेटियां पूरी तरीके से असुरक्षित है,देश भर में महिलाओं का शोषण किया जा रहा है, उनका उत्पीड़न किया जा रहा है, उनके साथ बलात्कार जैसी घटनाएं अब आम हो गई हैं,अब महिलाएं घर से निकलने में भी डर रही है,क्योंकि वह सुरक्षित नहीं है,रुद्रपुर में भी पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के एक नेता निगम पार्षद द्वारा दो महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की गई,उन्हें अपमानित किया गया, उन महिलाओं द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, लेकिन दुर्भाग्य से अभी तक उस आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई, इससे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आंखें मूंदकर सोई हुई है, कानों में उन्होंने रुई लगा रखी है, जिससे उनको सुनाई भी नहीं दे रहा है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि महिला कांग्रेस इसके लिए पूरे देश भर में आंदोलन कर रही है, और महिलाओं के उत्पीड़न पर वह चुप बैठने वाली नहीं है। महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की अब उल्टी गिनती शुरू हो गई है, जहां महिलाओं का सम्मान नहीं है, वहां किसी को भी सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है, इस अवसर पर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी को महामहिम राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष ममता हालदार, पूर्व मेयर प्रत्याशी ममता रानी, सरोज रानी, मालती मौर्या, प्रीति साना, कांति प्रजापति, मिथलेश, मंजू जैन, पूनम गुप्ता, मालती काण्डपाल,मिथलेश, रामलली, गीता गुप्ता, सुमन गुप्ता, प्रवेश बबिता मौर्या, गंगा देवी, पूजा विश्वास, मीनाक्षी, पूनम यादव, सुमन यादव, आरती गुप्ता, बेबी, माया, राजवती यादव, अंजलि कोली, मालती काण्डपाल, शीला देवी, सीमा चन्द्रा, कलावती चन्द्रा, विमला चन्द्रा, सीमा, रूपा देवी, लक्ष्मी देवी, विभाग, मनीषा, फूल कुमारी, कुसुम सागर, कनिका, संगीता अधिकारी, ममता शर्मा, अंकिता अधिकारी, ज्योति साना, निशा आदि समेत तमाम महिलाएं थी।
काशीपुर-विधानसभा व लोकसभा में 33प्रतिशत आरक्षण दिए जाने को लेकर महानगर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा परगना मजिस्ट्रेट के माध्यम से उपराष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिनों भारत सरकार द्वारा संसद में विधानसभा और लोकसभा में 33प्रतिशत महिला आरक्षण के विषय में अध्यादेश पास किया गया था, जिसका लाभ विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को प्राप्त होना है। लंबे समय के बाद भी अभी तक इस अध्यादेश को लागू नहीं किया गया है, जिसका लाभ देश की आधी से अधिक आबादी को अभी तक प्राप्त नहीं हो पा रहा है। महिला कांग्रेस ने मांग किया कि अध्यादेश को यथाशीघ्र लागू करवाने का आदेश जारी किया जाएं जिससे आगामी चुनाव में महिलाओं को उनकी भागीदारी के अनुसार आरक्षण प्राप्त हो सके। पूर्व में भी तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व- राजीव गांधी के द्वारा स्थानीय और पंचायत चुनाव में महिलाओं को 33प्रतिशत आरक्षण का अध्यादेश जारी किया गया था, जिसका लाभ आज महिलाओं को प्राप्त हो रहा है। संसद में पारित अध्यादेश के लागू होने से आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। इस दौरान रोशनी बेगम, अलका पाल, रुचिका अरोरा, रंजना गुप्ता, राजरानी बत्र, लता शर्मा, फरहीन, संगीता यादव, शर्मा परवीन, आशा श्रीवास्तव, सुजाता शर्मा, वंदना डोभाल आदि थीं।