आजादी के हीरो – मेरे छोटे दादू

स्वतंत्रता दिवस के हीरक जयंती वर्ष में मंगल प्रवेश पर विशेष

खबर शेयर करें -

आजादी के बलिदान की पटकथा यूपी की बिलारी तहसील के ग्राम हरियाना के बिना अधूरी है, क्योंकि मेरे छोटे दादू श्री केशव सरन जैन की स्वतंत्रता आंदोलन में अविस्मरणीय भूमिका रही है। बाल्यावस्था से ही उनमें देश प्रेम कूट-कूट कर भरा था । तन को खादी भाती, तो मन को देश की माटी… । लबों पर हर वक्त, भारत माता की जय रहती तो बदन पर खुद बुने खादी के कपड़े, देशभक्ति की तस्दीक करते। गांधी टोपी तो मानो उनके लिए राजमुकुट के मानिंद थी । जेल बंदी के दौरान ही बेटी की मृत्यु हो गई लेकिन भारत माता ही सर्वाेपरि रही। न माफी मांगी और न ही पैरोल स्वीकार किया। अंग्रेजी मुखालफत और खादी-गांधी प्रेम आजीवन रहा, लेकिन उन्होंने स्वतंत्रता की लड़ाई के बदले कोई प्रतिफल स्वीकार नहीं किया । आजादी के दीवाने श्री केशव सरन जैन की परिवार बेला उनके सपनों को साकार कर रही है । उनके बड़े भाई श्री ब्रजरतन जैन के पुत्र एवम् मेरे पिता श्री प्रेम प्रकाश जैन आजीवन उनके बताए रास्ते पर ही चले। मैं तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति के रूप में अपने दादू के विचारों के अनुरूप ही देश और समाज की सेवा में लगा हूँ।

मेरे पुत्र एवम् यूनिवर्सिटी के वाॅइस ग्रुप चेयरमैन श्री मनीष जैन चैथी तो श्री अक्षत जैन पांचवी पीढ़ी नुमाइंदे के तौर पर उनके ख्वाबों में रंग भर रहे हैं। 1892 में जन्में स्वतंत्रता सेनानी श्री केशव सरन के मन में अंग्रेजों को लेकर नाराजगी इस हद तक थी कि उन्होंने अपने पुत्र को मिडिल स्कूल में अंग्रेजी सब्जेक्ट ही नहीं दिलवाया । देश में उस समय कांग्रेस और और सोशलिस्ट दो ही पार्टियां थीं। श्री केशव सरन जैन गांधी जी को अपना आराध्य मानते थे। उनसे प्रभावित होकर ही गांधी जी के साथ श्भारत छोड़ो आंदोलनश् में शामिल हुए। गाँधी जी से प्रेरित होकर उन्होंने सामाजिक जागृति और भेदभाव मिटाने के लिए हरिजनों को सार्वजनिक कुओं से पानी लेने का हक दिलाया तो दलितों को घर पर भोजन कराया। नतीजा यह रहा कि उन्हें अपनों यानी जैन समाज ने ही बहिष्कृत कर दिया। उन्होंने इसकी कोई परवाह न करते हुए कहा, भगवान महावीर के अनुसार सब में समान आत्मा है। छोटा बड़ा जन्म से नहीं, कर्म से होता है , लेकिन इससे फिरंगी और उनके पिट्टू जमींदार, स्वतंत्रता सेनानी केशव सरन जैन से बेहद नफरत करने लगे और उन्होंने श्री जैन के पूरे खानदान को मरवाने की गहरी साजिश रची लेकिन सुपारी पर आए बदमाश भी जीव-दया-करुणा की प्रतिमूर्ति श्री जैन के मुरीद हो गए। अंततः उनके पैर छूकर और आशीर्वाद लेकर बैरंग लौट गए। श्री केशव सरन जैन गरीबों के हमदर्द थे। आर्थिक रूप से कमजोर और दुर्बल वर्ग के लिए उनके मन में जीव-दया-करुणा, कूट-कूट कर भरी थी। स्वयं तो उन सबकी हर तरह से मदद करते ही थे। साथ ही जमींदारों, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीयों के उत्पीड़न से भी उन्हें बचाते रहते थे। अपनी साफगोई के चलते उन्हें आसपास का पूरा इलाका लाट साहब कहकर पुकारता था। राजनीतिक हल्के में उन्हें सभी छोटे और वरिष्ठ नेता ताऊ जी कहकर सम्मान देते थे। वह सदैव खुद चरखे से सूत कातकर, उससे बने वस्त्र ही पहनते थे। 1942 में जब आजादी का आंदोलन चरम पर था । पुलिस उत्पीड़न से बचने और देश की आजादी का आंदोलन जारी रखने के लिए वे भेष बदल कर भूमिगत हो गए थे। ऐसे समय में उन्हें अपने बड़े भाई श्री ब्रज रतन लाल और भतीजे श्री प्रेम प्रकाश जैन यानी मेरे पिताजी का पूर्ण सहयोग मिला। उनकी पत्नी श्रीमती सोहनी देवी जैन ने उन्हें सारी पारिवारिक चिंताओं से मुक्त करके, बच्चों के पालन-पोषण में कोई रुकावट नहीं आने दी। जब पुलिस की घेराबंदी बढ़ गई तो सब से नजर बचाते हुए कुंदरकी-मुरादाबाद रेल मार्ग पर, मछरिया रेलवे स्टेशन के पास एक बाग में मोर्चा सम्भाला। कई दिनों तक वे गन्ने के खेतों में छिपते रहे और भूखे प्यासे रहकर देश की आजादी का बिगुल बजाते रहे। मौका मिलते ही फिरंगियों की नजरों से बचते हुए रात में पैदल चलकर 17 सितंबर, 1942 की सुबह मुरादाबाद कोतवाली के सामने श्भारत माता की जयश् की गूंज के बीच तिरंगा लहराते हुए अंग्रेजों भारत छोड़ो कहकर खुद को गिरफ्तार करवा दिया। उस समय उनका 3 वर्ष का इकलौता पुत्र बीमार हालत में अस्पताल में था। जेल प्रवास के दौरान ही उनकी एक पुत्री की मृत्यु हुई लेकिन उन्होंने माफी मांगने से इंकार कर दिया और न ही पैरोल स्वीकार किया। वे सभी आंदोलनकर्ताओं के साथ 23 जून, 1943 को जेल से रिहा किए गए। संघर्ष का सुखद फल मिला । देश आजाद हुआ। उन्होंने अपनी आजादी की लड़ाई के बदले में कोई प्रतिफल लेना स्वीकार नहीं किया। अपनी सीमित आय से खुद गांव में अकेले रह कर उन्होंने अपने पुत्र और पुत्री को पत्नी के साथ भेजकर मुरादाबाद में उच्च शिक्षा दिलाई। उन्हीं के आशीर्वाद से उनके पुत्र डाॅ. निर्मल जैन, प्रतिष्ठित रिटायर्ड जज और लेखक के रूप में जाने जाते हैं। वे अपने पुत्र मनोज जैन, आर्किटेक्ट टाउन प्लानर के साथ दिल्ली में रहते हैं । 23 अक्टूबर ,1965 में उन्होंने इस नश्वर शरीर को त्याग दिया। आज भी क्षेत्रवासी समाज और देश के प्रति समर्पण और निःस्वार्थ त्याग के कारण उनका नाम आदर और श्रद्धा के साथ लेते हैं । दादू की मृत्यु के एक साल बाद उनकी स्मृति में मेरे द्वारा क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए गांव में ही एक छोटे स्कूल की स्थापना की गयी। अब यह मदन स्वरूप इंटर काॅलेज के नाम से नौनिहालों का भविष्य संवार रहा है। मैंने उनकी प्रेरणा को यहीं विश्राम नहीं दिया। उनके पौत्र के रूप में मेरे नेतृत्व में 140 एकड़ के विशाल परिसर में तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी और मेडिकल काॅलेज चल रहा है । विश्वविद्यालय में देश और दुनिया के 14,000 से भी अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
सुरेश जैन
(लेखक तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं)

More News:

‘ नैनी झील’ के अस्तित्व पर मडराने लगे जल ‘संकट के बादल’
सचिन ने जिम कॉर्बेट पार्क में बनाए थे पकौड़े, पत्नी अंजली के साथ जंगल की सफारी करने आये थे रामनगर
मोदी ने समुद्र में प्राचीन युग से डूबी द्वारका नगरी के भी किए आलौकिक दर्शन : कहा..भगवान श्रीकृष्ण हम...
उत्तराखंड की दस जेलों में क्षमता से दुगने 6603 कैदी बंद
अमित शाह का बड़ा ऐलान: पूरे देश में लोकसभा चुनाव से पहले ही लागू किया जाएगा सीएए कानून,2014 से पहले भ...
देवभूमि उत्तराखंड में ऐतिहासिक समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विधेयक पारित
राम मंदिर के निमंत्रण पर सियासी महाभारत,कांग्रेस ने बनायी दूरी !
विपक्ष को सालता अयोध्या में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का सूर्याेदय: 2024 में भाजपा मोदी को हिंदू हृदय सम...
चुनौतियों भरी राह पर नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020
भारत में औपनिवेशिक कानूनों से मिली मुक्ति
कालेधन की महिमा अपरंपार: धीरज साहू की 10 अलमारियों में ठूंसा हुआ बेहिसाबी धन बरामद
तीन धातु तीर्थंकर: श्रमण संस्कृति से सम्बद्ध प्राचीन पुरावशेष
मन, शरीर, जिंदगी यह सब गति के ही नाम हैं तो फिर उल-जलूल और अस्थाई लक्ष्यों के पीछे आदमी भागने लग जात...
एग्जिट पोल: कहीं बदलाव तो कहीं बराबर की टक्कर !
एड्स न फैले ऐसे उपाय अपनाएं: आम जन को ही एड्स निदान का सार्थक प्रयास करना पड़ेगा
किचन हो या फिर बाथरूम घंटों तक चलाते रहते है फ़ोन : आपकी सेहत के लिए हो सकता है काफी खतरनाक
तुम्हें मुबारक हो इण्डिया, हम तो भारत वाले हैं..विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने सामाजिक, राजनीतिक व्...
सचिन के दम पर जीतकर भारत ने आखिरी बार वर्ल्ड कप फाइनल खेला था
"अनुशासन, महानुभाव व बड़ो का आदर सत्कार करने वाली पिता जी की कहानियाँ ह्रदय को आनंदित करती है"
धार्मिक जगत में सबसे सक्रिय और बेबाक संत थे महंत नरेन्द्र गिरी,फर्जी बाबाओं के खिलाफ उठाई आवाज