कल्याणी नदी की सफाई को उमड़े लोग

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता) । मेयर रामपाल सिंह के आहवान पर आज कल्याणी दी की सफाई के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में लोगों ने श्रमदान कर कल्याणी नदी की सफाई की। बता दें गणतंत्र दिवस पर मेयर रामपाल सिंह के दिशा निर्देशन में कल्याणी नदी की सफाई के लिए वृहद अभियान शुरू किया था। मेयर के आहवान पर अब इस अभियान से शहर की तमाम सामाजिक संस्थाओं के साथ प्रबुद्ध लोग जुड़ने लगे हैं। कल्याणी नदी को उसके मूल स्वरूप में लाने के लिए नगर निगम की ओर से हर सप्ताह सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत आज मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में युवा व्यापार मण्डल, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, रूद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन, छठ घाट समिति, भारत विकास परिषद के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने कल्याणी नदी में पहुंचकर सफाई की। इस दौरान सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने कहा कि कल्याणी नदी को उसके मूल स्वरूप में लाने का जो बीड़ा मेयर रामपाल सिंह ने उठाया है वह सराहनीय है। मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कल्याणी नदी की सफाई के लिए बड़ी संख्या में जुटे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहर हम सभी का है और इसको स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मेयर रामपाल ने कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए उनके प्रयास लगातार जारी है। किच्छा रोड से ट्रंचिंग ग्राउण्ड को हटाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। स्वच्छता की इसी कड़ी में अब एक और महा अभियान जुड़ गया है। कल्याणी नदी की सफाई के इस अभियान में जो स्नेह और प्यार लोगों का मिल रहा है उसने उन्हें संजीवनी देने का काम किया है। शहरवासियों ने कल्याणी की स्वच्छता को लेकर जो उत्साह दिखाया है निश्चित ही अब यह मुहिम रंग लायेगी और कल्याणी को उसका मूल स्वरूप वापस मिल पायेगा। इस दौरान लोगों में जोश भरने के लिए मेयर रामपाल सिंह ने साथी हाथ बढ़ाना एक अकेला थक जाये तो मिलकर हाथ बढ़घना गीत भी सुनाया। इस दौरान नगर आयुक्त रिंकू बिष्ट, सेनेटरी इंसपेक्टर अमित नेगी, सहायक न गर आयुक्त दीपक गोस्वामी, रोटरी क्ललब के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, रूद्रपुर राइजिंग महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष मनीषा राय, युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, पवन गाबा, सचिन गुम्बर,पार्षद प्रमोद शर्मा, अमित शर्मा, शिव कुमार गंगवार, जितेन्द्र यादव, गिरीश राठौर, छत्रपाल राठौर, पार्षद बबलू सागर,गौतम कुमार, सुनील कुमार,ओ पी सिंगला, नारायण सिंगला, अर्जुन गुप्ता, शिवकुमार, मनोज अग्निहोत्री, रविंद्र सिंगला, डी एन राय, एसके राय, नूतन जैन, कमलजीत, सुनील सोनी, आनंद बिंदल, गौतम रुंगटा, केएल अग्रवाल, सुमित बहल, अशोक अग्रवाल, बीना बेहल, वीना सिंगला, सीमा राय, विनीता सिंगला रश्मि सिंगला शकुंतला देवी, हरीश चैधरी आदि सहित तमाम लोग मौजूद थे ।

See also  स्कूलों के पास गुटखा तंबाकू बेचने वालों के काटे चालान

More News:

स्कूलों के पास गुटखा तंबाकू बेचने वालों के काटे चालान
साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद,एक गिरफ्तार
नशे के इंजेक्शनों सहित दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
नानकमत्ता में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
महंगाई को लेकर सरकार का पुतला फूंका
दो बाईकों की भिड़ंत में कांस्टेबल की मौत
नंदा देवी राजजात यात्रा की भव्यता के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः धामी
यात्रियों से भरे ई रिक्शा को डम्पर ने मारी टक्कर
दो कारों में भड़की आग
प्रॉपर्टी डीलर पर खाते से एक लाख निकाल लेने का आरोप
कार्यालय में आग से हजारों का सामान राख
स्कूल के निरीक्षण में डीएम को मिली खामियां, वेतन रोकने के निर्देश
फायरिंग की घटना से मचा हड़कंप, सड़क पर बिखरा खून
सीएम धामी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
संदिग्ध हालातों में युवक का शव मिलने से सनसनी
लूट का आरोपी बदमाश पुलिस की गोली से घायल
पागल कुत्ते के काटने से महिला ने खोई सुधबुध, हालत गंभीर
हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों से उबाल
हादसे में युवक की मौत, दो घायल
मूल्य वृद्धि के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला फूंका