टैंकर ने बाईक सवार दम्पत्ति को मारी टक्कर,महिला की मौत

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। शादी की 14 वीं सालगिरह एक दम्पत्ति के लिए आखिरी सालगिरह साबित होकर रह गई। रविवार सुबह पति पत्नी सालगिरह पर अटरिया मंदिर में प्रसाद चढ़कर बाईक से लौट रहे थे इसी दौरान डीडी चौक पर अनियंत्रित केन्टर ने बाईक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला बाईक से छिटककर नीचे आ गिरी और केन्टर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया। बाद में चिकित्सालय पहुंचकर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए िर्भजवाया। अचानक हुई इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार रम्पुरा काली मंदिर के पास के निवासी नवल कुमार सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते हैं। रविवार को शादी की 14वीं सालगिरह पर वह अपनी पत्नी 32 वर्षीय आरती के साथ बाईक संख्या यूपी 25 डीएन 0744 पर सवार होकर अटरिया मंदिर में दर्शन के लिए गये थे। जब वह प्रसाद चढ़ाकर बाईक से घर वापस लौट रहें थे तो मार्ग में डीडी चौक पर पीछे की ओर से तेज गति से आ रहे केंटर संख्या एचआर 46 ई1340 ने बाईक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार आरती बाईक से छिटककर नीचे आ गिरी और पीछे से आ रहे केंटर के टायरों की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ लग गई। घायल आरती को उपचार के लिए तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही आदर्श कालोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लिया।

See also  सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार

बाद में जिला चिकित्सालय पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका के दो पुत्र 10 वर्षीय नक्ष व 9 वर्षीय युवराज हैं। जिनके सिर में मां का साया उठ गया। इधर मामले की जानकारी मिलने पर समाजसेवी सुशील गाबा,ललित सिंह बिष्ट, रघुवर दयाल गुप्ता, सुमित गुप्ता, सौरभ पाल, मोनू निषाद अआदि भी पोस्टमार्टम हाऊस पहुंचे जहां उन्होंने मृतका आरती के परिजनों को ढ़ाढस बंधाया। बताया जा रहा है कि केंटर चालक को पुलिस की सुपुर्द किया गया है।

See also  ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत के बाद जिंदा जले दो युवक,चार घायल

More News:

पुलिस कर्मी का शव मिलने से सनसनी
बस और स्कूटी की भिड़ंत में युवती की जान गई,एक गंभीर
डंपर से कुचलकर श्रमिक की मौत
हथियारबंद बदमाशों ने पैट्रोल पंप से नगदी लूटी
लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
फर्जी खाते खोलकर 70 लाख से अधिक की रकम हड़पी
सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार
ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत के बाद जिंदा जले दो युवक,चार घायल
विद्युत टावर पर फंदे से लटका मिला युवक का शव
आल्टो कार खाई में गिरने से एक की मौत,आठ गंभीर
रुद्रपुर के बाद दून में अवैध मजार पर गरजा बुल्डोजर
अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो पर कार्रवाई, आरोपी पुलिसकर्मी लाईन हाजिर
डांस प्रतियोगिता में ले जाने के बहाने छात्र से दुष्कर्म
धार्मिक संस्थाओं ने उठाई आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग
जोरदार प्रदर्शन के साथ फूंका पाकिस्तान का पुतला
कड़ी सुरक्षा में मजार वाली जगह से उठाई मिट्टी
ट्रैक्टर ट्राली और बाईक की भिड़ंत में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर
पहलगाम हमले का बदला शुरू,एक आतंकी ढेर
तो क्या प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े ‘सीटी ही बजाते रहेंगे’ भाजपा के इंजन ?