रूद्रपर (उद संवाददाता)। यहां भदईपुरा स्थित एक राईस मिल के मुनीम पर पूर्व वाहन चालक के पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिल में घुसकर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामलें की रपट दर्ज करा दी गई है। दर्ज रपट में मोहित पुत्र सतीश चन्द्र गुप्ता मूल निवासीे ग्राम भैरोकलां थाना माधोटांडा जिला पीलीभीत हाल निवासी अंजनी राईस मिल, इण्डस्ट्रियल एरिया, किच्छा रोड रूद्रपुर ने कहा है कि वह अंजनी राईस मिल में मुनीम के रूप में कार्य करता है। मिल पर ही राजू नाम का व्यक्ति ड्राईवर के रूप में कार्य करता था। जो मिल से सामान व अनाज आदि की चोरी करता था। जिससे मिल मालिकों द्वारा उसको नौकरी से हटा दिया गया। जिससे राजू व उसका पुत्र अमित उससे रंजिश मानने लगे। आरोप कि 22 अप्रैल को शाम अमित पुत्र राजू निवासी भदईपुरा अपने साथ दो-तीन अज्ञात लड़कों को साथ लेकर राईस मिल के अन्दर घुस आया और उसे गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर हमला कर दिया। उसका आरोप है कि अमित ने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे उसे गंभीर चोटे आयी। उसे अमित व राजू सेे अपनी जान का सख्त खतरा हो गया है। पुलिस ने रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दुकान से घर लौटते व्यापारी पर हमला
रूद्रपुर। विगत रात्रि दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारी पर कुछ लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की रपट दर्ज कर दी गई है। दर्ज रपट में आकाश कुमार पुत्र वीरपाल निवासी भदईपुरा ने कहा है कि 16 अप्रैल की रात्रि वह अपनी बर्तन की दुकान बंद कर घर जाने लगा तभी मोहल्ले का अभिषेक यादव, रविषेक यादव,अमित श्रीवास्तव, इंद्रजीत, शूटर व 5-6 अन्य लोगों ने उसे घेर कर मार पीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। आरोप है रविषेक यादव ने उसकेे सिर में सरिया मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोर मचाने पर अन्य लोगों के आ जाने से उक्त सभी लोग जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।