हमले के गुनहगारों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगीः मोदी

खबर शेयर करें -

नई दिल्ली (उद ब्यूरो)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पहल बयान दिया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है। उससे पूरा देश व्यथित है, दुखी है। सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसीने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। करगिल से कन्याकुमारी तक दुख एक जैसा है। हमारा आक्रोश एक जैसा है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है। उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ा सजा मिलेगी। सजा मिलकर रहेगी। पीएम मोदी ने कहा कि यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है, देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी। जनसभा में पीएम मोदी ने कहा कि सरकार बिहार में बाढ़ के प्रकोप को कम करने के लिए 11000 करोड रुपए खर्च करने वाली है ।आज भारत रेल रोड जैसे इंफ्ास्ट्रक्चर से भी तेज गति से जुड़ रहा है पटना में मेट्रो का काम चल रहा है देश के दो दर्जन से अधिक शहर मेट्रो सुविधा से जुड़े हैं आज पटना से जयनगर के बीच नमो भारत रैपिड रेल की शुरुआत की हुई है इससे पटना से जयनगर के बीच का सफर बहुत कम समय में पूरा हो जाएगा समस्तीपुर दरभंगा मधुबनी और बेगूसराय के लाखों लोगों को नमो भारत रैपिड रेल से मदद मिलेगी साथियों आज यहां अनेक नई रेलवे लाइनों का उद्घाटन और लोकार्पण हुआ है सहरसा से मुंबई तक आधुनिक अमृत भारत ट्रेन शुरू होने से हमारे श्रमिक परिवारों को बहुत सुविधा हो गई। हमारे सामने आरोग्य जैसे क्षेत्र का भी उदाहरण है कभी एम्स जैसे अस्पताल दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ही होते थे, आज यहां दरभंगा में ही एम्स बन रहा है। बीते 10 सालों में देश में मेडिकल कॉलेज की संख्या दोगुनी हो चुकी है। यहां झंझारपुर में भी नया मेडिकल कॉलेज बन रहा है। साथियों गांव में भी अच्छे अस्पताल बने इसके लिए देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए गए हैं। बिहार में ऐसे 10000 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनेंगे। इसी तरह जन औषधि केंद्र गरीब और मिडिल क्लास के लिए बहुत बड़ी राहत बन चुके हैं, जहां 80» डिस्काउंट पर सस्ती दवाई मिलती हैं। बिहार में 800 से ज्यादा जन औषधि केंद्र बनवाए गए हैं। इससे बिहार के लोगों का 2000 करोड़ रूपया दवाई पर होने वाला खर्च बचा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत भी बिहार में लाखों परिवारों का मुफ्त इलाज हो चुका है। इससे इन परिवारों को हजारों करोड़ रूपों की बचत हो गई। बीते दशक में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई गति मिली गांव में गरीबों के घर बने सड़क बनी पक्के रास्ते बने गांव में गैस कनेक्शन पहुंचे पानी के कनेक्शन पहुंचे शौचालय बने हैं ऐसे हर काम से गांव में लाखों करोड़ रुपए पहुंचे हैं रोजगार के नई अवसर भी बने हैं।

See also  आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान का बलिदान

More News:

तो क्या प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े ‘सीटी ही बजाते रहेंगे’ भाजपा के इंजन ?
मानव एकता दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
मिल में घुसकर राईस मिल के मुनीम पर किया हमला
प्रेमी ने हथियारों कें साथ प्रेमिका के घर बोला धावा
भाजपा नेता रामाधारी गंगवार सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान का बलिदान
मजार तोड़ने के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश में दो गिरफ्तार
आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्ति जनक टिप्पणी से भड़के भाजपाई
पहलगाम में आतंकवादी हमले पर फूटा गुस्सा
सिडकुल की फैक्ट्री के दो सुपरवाईजर फर्जीवाड़े में गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार
प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर युवक ने दी जान
खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर
काशीपुर में सीएम ने किया नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय का लोकार्पण
बारात में की जा रही आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग
धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
2.90 ग्राम स्मैक के साथ नशेड़ी गिरफ्तार
रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सख्त फैसले जरूरीःमेयर
विकास में बाधक बन रही थी मजारः शिव अरोरा
भाजपा को लंबे समय तक ‘असहज करेगा’ उसका चुनावी झूठ