रुद्रपुर/किच्छा(उद संवाददाता)। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी घटना से नाराज भाजपाइयों ने ट्रांजिट कैंप में आतंकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन कर नारेबाजी की। रोषित लोगों ने केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की। बुधवार को रुद्रपुर में ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता के नेतृत्व में तमाम लोग गोल मंडियां के पास एकत्र हुए। जहां पर आंतकवाद व पाकिस्तान का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गुप्ता ने कहा कि कल जिस प्रकार पहलगाम में आतंकवादियों ने दहशतगर्दी फैलाई है, हिंदुओं को नाम पूछ-पूछकर मारा है,उसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आतंकवादियों व पाकिस्तान के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। पाषर्द महेंद्र मौर्य ने कहा कि पहलगाम में जो घटना हुई है वह बहुत ही निंदनीय है, ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है जो इंसानियत के दुश्मन है।पुतला दहन के दौरान लोगों में भारी गुस्सा नजर आया। इस दौरान धीरेश गुप्ता, एमपी मौर्या, पवन राणा, कैलाश राठौर, शंकर विश्वास, मानवेंद्र राय,राजेंद्र निषाद, राबिन विश्वास, डीके गंगवार, प्रदीप राठौर , आनंद, सागर , मुकेश रस्तोगी, आनंद गुप्ता, राकेश राजपूत, रामधारी गंगवार, तारक सरकार, गनपत सैनी, मुकेश मंडल, सिद्धार्थ मल्लिक, पंकज, सुमित सैनी, दीपू रस्तोगी, विपिन कश्यप, भगवान दास, नंदकिशोर चौहान, जितेंद्र गुप्ता, सुभाष श्रीवास्तव, मदन लाल, अंगद भारद्वाज, प्रेमपाल लोधी, सतपाल सैनी, विजय डे, नंदगोपाल राय, देवकी गुप्ता, जगदीश, सपन पोद्दार समेत तमाम लोग मौजूद थे।
किच्छा-भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया एवं वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला फुंका गया। पहलगाम नरसंहार को लेकर भांजपा कार्यकर्ता आज प्रातः डी डी चौक पर एकत्रित हुए जहां पर पहलगाम में हुए हमले को लेकर रोष प्रकट किया तथा इसे सीमा पार से प्रायोजित बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की गई की शीघ्र कारवाही करते हुए आतंकवादियों को ठिकाने लगाया जाये तथा आतंकवादियों के हमले में मारे गए परिजनों को आर्थिक मदद भी दी जाए । वरिष्ठ भाजपा नेता संजीव सिंह एवं नगर मंडल अध्यक्ष गोल्डी गोराया ने कहा कि आतंकवादियों द्वारा धर्म पूछ कर हमला किया गया है जो कि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 27 के बदले 270 आतंक वादियों को ठिकाने लगाया जाना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य रूप से विवेक राय, ओम तनेजा, श्याम बिष्ट, धनीराम, मनमोहन सक्सेना आदि उपस्थित थे।