खाई में गिरने से दो लोगों की मौत, एक गंभीर

खबर शेयर करें -

देहरादून(उद संवाददाता)। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बुधवार को मसूरी मार्ग और धुमाकोट क्षेत्र में हुए अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसर बुधवार को जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून ने एसडीआरएफ को सूचना दी कि मसूरी मार्ग पर बाटा घाट के पास एक व्यक्ति खाई में गिर गया है। इस सूचना पर एसडीआरएफ की टीम, अतिरिक्त उप निरीक्षक मुकेश रावत के नेतृत्व में, आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने रोप की मदद से 300 मीटर गहरी खाई में उतरकर व्यक्ति तक पहुंच बनाई। जांच करने पर पता चला कि व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी। एसडीआरएफ ने मृतक के शव को बॉडी बैग में रखकर स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला और उसे जिला पुलिस को सौंप दिया। मृतक की पहचान मसूरी के लंढोर कैंट के मलिंगार निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई। इस घटना ने स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ा दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर पौड़ी जिले के राजस्व क्षेत्र धुमाकोट में एक पिकअप ग्राम मटियारा (भटेरा) में हादसे का शिकार हो गया। वाहन सरिया और सीमेंट लेकर ग्राम सलाना जा रहा था तभी वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 180 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में 40 वर्षीय विनोद सिंह रावत पुत्र खुशाल सिंह, निवासी ग्राम अपोलो (धुमाकोट) की मौके पर ही मौत हो गई। घायल चालक 56 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पुत्र छ्वान सिंह निवासी ग्राम परकंडाई (धुमाकोट) को प्राथमिक उपचार के बाद धुमाकोट अस्पताल से रामनगर रेफर किया गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है।

See also  मानव एकता दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान

More News:

तो क्या प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े ‘सीटी ही बजाते रहेंगे’ भाजपा के इंजन ?
मानव एकता दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
मिल में घुसकर राईस मिल के मुनीम पर किया हमला
प्रेमी ने हथियारों कें साथ प्रेमिका के घर बोला धावा
भाजपा नेता रामाधारी गंगवार सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान का बलिदान
हमले के गुनहगारों को कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगीः मोदी
मजार तोड़ने के दौरान माहौल बिगाड़ने की कोशिश में दो गिरफ्तार
आतंकी हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्ति जनक टिप्पणी से भड़के भाजपाई
पहलगाम में आतंकवादी हमले पर फूटा गुस्सा
सिडकुल की फैक्ट्री के दो सुपरवाईजर फर्जीवाड़े में गिरफ्तार
दुष्कर्म का आरोपी होमगार्ड गिरफ्तार
प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर युवक ने दी जान
काशीपुर में सीएम ने किया नवनिर्मित एआरटीओ कार्यालय का लोकार्पण
बारात में की जा रही आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग
धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
2.90 ग्राम स्मैक के साथ नशेड़ी गिरफ्तार
रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सख्त फैसले जरूरीःमेयर
विकास में बाधक बन रही थी मजारः शिव अरोरा
भाजपा को लंबे समय तक ‘असहज करेगा’ उसका चुनावी झूठ