विद्युत टावर पर फंदे से लटका मिला युवक का शव

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। संदिग्ध हालातों में एक युवक का शव सिडकुल क्षेत्र में स्थित हाईटेंशन विद्युत टावर पर लटका मिला। प्रातः राह गुजरते लोगों ने जब टावर पर युवक को फंदे पर लटका देखा तो वहां लोगों की भीड़ उमड गई। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर आ गये और उनमें कोहराम मच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। प्रथम दृष्टया मामला आत्म हत्या का माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम झुलैया का मजरा, तहसील मिलक रामपुर निवासी 18 वर्षीय प्रेम राजपूत पुत्र लेखराज यहां ट्रांजिट कैम्प में अपने बड़े भाई 22 वर्षीय विद्याराम के साथ किराये के मकान में रहकर सिड़कुल की एक कम्पनी में काम करता था। बताया जाता है कि गत रात्रि करीब 9 बजे वह घर से खाना खाकर निकला लेकिन वापस घर नहीं लौटा। उसके भाई विद्याराम ने साथियों के साथ उसकी निरंतर खोजबीन की लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चला। प्रातः सिडकुल क्षेत्र में राह गुजरते लोगों ने जब हाईटेंशन विद्युत टावर पर युवक को फंदे पर लटका देखा तो वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना मिलने पर चौकी पुलिस कर्मी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने मृतक के शव को टावर से नीचे उतरवाया। सिडकुल में शव पाये जाने की जानकारी मिलने पर विद्याराम साथियों के साथ वहां पहुंचा तो उसने युवक की शिनाख्त अपने भाई प्रेम राजपूत के रूप में की। पुलिस ने विद्याराम से मृतक के बारे में विस्तार से जानकारी ली और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। विद्याराम का कहना है कि मृतक प्रेम उसका छोटा भाई था। उसकी बहन पूजा की शादी हो चुकी है। पिता लेखराज ग्राम में मजदूरी करते हैं। मामला प्रथम दृष्टया आत्म हत्या का माना जा रहा है, मौके पर कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है, जिसके चलते पुलिस हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है। घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका जताई जा रही है। मामले की सूचना मिलने पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, समाजसेवी सुशील गाबा भी मौके पर पहुंचे उन्होंने घटना की जानकारी ली और मृतक के परिवारजनों को ढांढस बंधाया।

See also  फर्जी खाते खोलकर 70 लाख से अधिक की रकम हड़पी

More News:

लाखों की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
फर्जी खाते खोलकर 70 लाख से अधिक की रकम हड़पी
सातवीं की छात्रा से दुष्कर्म का एक आरोपी गिरफ्तार
ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत के बाद जिंदा जले दो युवक,चार घायल
आल्टो कार खाई में गिरने से एक की मौत,आठ गंभीर
रुद्रपुर के बाद दून में अवैध मजार पर गरजा बुल्डोजर
अधिवक्ताओं ने राष्ट्रपति से की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
वायरल वीडियो पर कार्रवाई, आरोपी पुलिसकर्मी लाईन हाजिर
डांस प्रतियोगिता में ले जाने के बहाने छात्र से दुष्कर्म
धार्मिक संस्थाओं ने उठाई आतंकियों को कड़ा सबक सिखाने की मांग
जोरदार प्रदर्शन के साथ फूंका पाकिस्तान का पुतला
कड़ी सुरक्षा में मजार वाली जगह से उठाई मिट्टी
ट्रैक्टर ट्राली और बाईक की भिड़ंत में एक युवक की मौत,दूसरा गंभीर
पहलगाम हमले का बदला शुरू,एक आतंकी ढेर
तो क्या प्लेटफ़ॉर्म पर खड़े ‘सीटी ही बजाते रहेंगे’ भाजपा के इंजन ?
मानव एकता दिवस पर सैकड़ों लोगों ने किया रक्तदान
मिल में घुसकर राईस मिल के मुनीम पर किया हमला
प्रेमी ने हथियारों कें साथ प्रेमिका के घर बोला धावा
भाजपा नेता रामाधारी गंगवार सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज
आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान का बलिदान