अम्बेडकर प्रतिमा से छेड़छाड़ पर भड़के लोग

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। बाबा साहेब भारत रत्न डा- भीमराव अम्बेडकर की जयंती से चंद दिन पूर्व कुछ शरारती तत्वों द्वारा नगर का शांत माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। नगर के बाटा चौक पर स्थित अम्बेडकर पार्क में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा से गत रात्रि अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई छेड़छाड़ से रोषित दलित समाज के लोगों ने रविवार प्रातः प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की और कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। धरना स्थल पर विधायक शिव अरोरा एवं किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने भी पहुंचकर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। धरना प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आन्दोलित लोगों से मामले की विस्तार से जानकारी ली और दोषी व्यक्ति को शीघ्र गिरफ्तार करने का भरोसा दिया। बाद में पुलिस ने पार्क के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी देखी।

जानकारी के अनुसार रविवार प्रातः बाटा चौक के पास गुजरते लोगों ने पार्क में स्थापित बाबा साहेब डा- भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के गले में पुराना टायर डला हुआ देखा। इसकी जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में वहां दलित समाज के कई लोग एकत्रित हो गये और उन्होंने घटना पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए प्रतिमा के समक्ष ही धरना प्रदर्शन कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करनी शुरू कर दी। मामले की सूचना मिलने पर विधायक शिव अरोरा, किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ सहित विभिन्न राजनैतिक व सामाजिक दलों के कई नेता भी आ गये।उन्होंने घटना पर नाराजगी जताई। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम मनीष बिष्ट, सीओ प्रशांत कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी ,एसएसआई ललित मोहन रावल, चौकी प्रभारी आदर्श कालोनी होशियार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने असामाजिक तत्वों को पकड़ने के लिए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। अधिकारियों ने मामले में खुफिया विभाग को भी सक्रिय कर दिया है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने आश्वस्त किया कि घटना के दोषी व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मौके पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने घटना पर नाराजगी जताते हुए अम्बेडकर मूर्ति स्थल की सुरक्षा हेतु गेट ओर सीसीटीवी कैमरा विधायक निधि से लगाने की घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि यह घटना सुनियोजित षडड्ढंत्र की ओर इशारा कर रही है। असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। विधायक अरोरा ने मामले को लेकर एसएसपी से भी बात की और सख्त कार्रवाई के लिए कहा। इस दौरान पूर्व मेयर रामपाल सिंह सहित दलित समाज के लोगों की ओर से कोतवाल को तहरीर भी सौंपी गई। जिसमें कहा गया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा के गले में पुराना टायर डालकर उनका व पूरे दलित समाज का अपमान किया गया है। इससे पूर्व भी दो बार बाबा साहेब को अपमानित करने की घटनायें घटित हो चुकी हैं। जिससे दलित समाज के लोगों की भावनायें आहत हुई हैं। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। धरना प्रदर्शन करने वालों में पूर्व मेयर रामपाल सिंह, केपी गंगवार, दीपक सागर, राजकुमार सागर, वीपी सिंह, अयोध्या प्रसाद आजाद, नरेश सागर, रंजीत सागर, शिव कुमार शिबू, सुशील सागर, जय सागर, सुशील भारती, हरीश सागर, रामचन्द्र सागर, नरेन्द्र सिंह, दलीप सागर,हरी सिंह, राजकुमार, जितेंद्र सागर, छोटे लाल, डीपी सिंह,एपी आजाद,आर एन दोहरे, इन्द्रजीत सिंह, वकील अहमद, प्रदीप सागर, सुशील सागर, दीपक सागर, राजकुमार भंते, रामचंद्र सागर, मुकेश राजौरिया समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

See also  शिक्षक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म

More News:

सपा नेता का मेयर पर तीखा पलटवार
जयंती पर बाबा साहेब डा. अंबेडकर को किया नमन
पेड़ से बांधकर शोहदे की लात जूतों से जमकर धुनाई
शिक्षक ने युवती के साथ किया दुष्कर्म
झरने में नहाने के दौरान पर्यटक की संदिग्ध मौत
डा. अंबेडकर ने शोषितों वंचितों दिखाई न्याय की राहः धामी
पिकप खाई में गिरी,तीन की मौत
कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला
महिला की आबरू लूटने को घर में घुसा पड़ोसी, पति को किया लहूलुहान
विशेष धार्मिक दीवान में संगत हुई निहाल
बैसाखी मेले में पंजाबी कलाकारों ने मचाई धूम
मासूम को उठा ले गया युवक,ग्रामीणों ने दबोचा
कांग्रेसियों ने फूंका सरकार का पुतला
बैसाखी पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
तमंचे की बट से हमला कर फायर झोंका, युवक गंभीर
श्री अनंतेश्वर धाम में धूमधाम से मना श्री हनुमान जन्मोत्सव
फ्लोर मिल में काम करने के दौरान श्रमिक की मौत
दो मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
अलकनंदा में गिरी थार,चार लापता
विश्व हिंदू परिषद की ‘राम जन्मोत्सव’ शोभा यात्रा कल