रूद्रपुर(उद संवाददाता)। इंदिरा चौक पर अवैध मजार के खिलाफ की गयी सबसे बड़ी कार्रवाई पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि यह कदम व्यापक जनहित में उठाया गया है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कुछ सख्त फैसले भी लेने जरूरी हैं, तभी रूद्रपुर शहर विकास का मॉडल बन पायेगा। उन्होंने कहा कि राजमार्ग के चौड़ीकरण में बाधक बनी मजार को प्रशासन ने कई बार हटाने के लिए सम्बधित लोगों को हिदायत दी थी, लेकिन आस्था की आड़ में प्रशासन को पूर्व में कार्रवाई नहीं करने दी गयी। अब धामी सरकार की सख्ती के बाद रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में यह बड़ी कार्रवाई हुयी है। आस्था की आड़ में किया गया यह अतिक्रमण प्रशासन ने ध्वस्त करके धामी सरकार के सख्त इरादों का उदाहरण पेश किया है। रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जरूरत पड़ने पर आगे भी ऐसे सख्त कदम उठाये जायेंगे।महापौर विकास शर्मा ने कहा कि प्रदेश भर में लम्बे समय से आस्था की आड़ में लैंड जिहाद का खेल चल रहा था, प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार इसके खिलाफ सख्त एक्शन लेकर प्रदेश भर में 500 से अधिक मजारें हटाकर छह हजार एकड़ से अधिक सरकारी भूमि को मुक्त कराने का सराहनीय काम किया है, यह पूरे देश के लिए नजीर है। जहां सरकारें वोट की खातिर ऐसे संवेदशील मामलों में कार्रवाई से हिचकती है वहीं दूसरी तरफ धामी सरकार ने निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए अतिक्रमणकारियों को बड़ा सबक सिखाने का काम किया है। लैंड जिहादियों के खिलाफ पहाड़ों पर बड़े एक्शन लेने के बाद रूद्रपुर में आज बड़ी कार्रवाई की गयी है, इस कार्रवाई से लैड जिहादियों को बड़ा सबक मिलेगा। महापौर ने कहा कि इंदिरा चौक पर स्थित अवैध मजार को वक्फ सम्पत्ति की आड़ में बचाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन धामी सरकार की सख्ती के आगे सारी कोशिशें नाकाम हो गयी। वास्तव में यह अवैध निर्माण लम्बे समय से रूद्रपुर शहर में हाईवे पर जाम का कारण बन रहा था। राष्ट्रीय राज मार्ग के चौड़ीकरण में जो भी अतिक्रमण बाधक बने हुए थे उन्हें पूर्व में हटाया जा चुका है। यहां तक की किच्छा रोड पर चौड़ीकरण की जद में आ रहे प्राचीन दूधिया बाबा मंदिर के अवैध निर्माण को भी हटाया जा चुका था लेकिन इंदिरा चौक पर स्थित इस धार्मिक स्थल पर कार्रवाई नहीं हो पायी थी। जनहित में इसे हटाया जाना जरूरी था, शहर में बढ़ती आबादी और जाम की समस्या को देखते हुए सभी मुख्य चौराहों का चौड़ीकरण किया जाना है इसके लिए प्राधिकरण ने आठ करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत किया है। जिसके लिए इंदिरा चौक को अतिक्रमण मुक्त करने की कवायद पिछले कई दिनों से चल रही थी। प्रोजेक्ट के मुताबिक ये चौराहा व्यस्त यातायात की वजह से जाम से ग्रसित रहता था अब इसे चौड़ा करके 6 लाइन का बनाया जा रहा है। पूर्व में मजार को हटाने की तमाम कोशिशें की गयी थी लेकिन कोशिशें नाकाम रही। अब धामी सरकार में यह कार्रवाई व्यापक जनहित में की गयी है। इससे अतिक्रमणकारियों को तो सबक मिलेगा ही साथ ही हाईवे पर अकसर लगने वाले जाम से भी लोगों को निजात मिलेगी।महापौर ने कहा कि रूद्रपुर नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन आगे भी जारी रहेगा। रूद्रपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कहा कि नगर निगम शीघ्र ही डिजिटल डाटा तैयार करने जा रहा है, नगर निगम की सरकारी भूमि को खुर्द बुर्द होने से बचाने के लिए विशेष रूप से प्रयास किये जायेंगे साथ ही नगर निगम क्षेत्र में रहने वाले हर परिवार का डिजिटल डाटा भी नगर निगम प्रशसन तैयार कर रहा है, इससे नगर निगम में रहने वाले हर नागरिक की जानकारी एक क्लिक में मिल सकेगी। बाहर से यहां आकर अवैध गतिविधियों में लिप्त रहने वाले लोगों का पता लगाना भी आसान हो जायेगा।
बारात में की जा रही आतिशबाजी से होटल में लगी भीषण आग
धारदार हथियार से अधेड़ की हत्या
2.90 ग्राम स्मैक के साथ नशेड़ी गिरफ्तार
विकास में बाधक बन रही थी मजारः शिव अरोरा
भाजपा को लंबे समय तक ‘असहज करेगा’ उसका चुनावी झूठ
दशकों पुरानी अवैध मजार रातों रात हटाई
वोटों की मर्यादाहीन सियासत में ‘बार-बार ठगे गए नजूल पर बसे लोग’
केंटर की चपेट में आकर व्यक्ति की दर्दनाक मौत
नदी में मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त
गदरपुर में सरेबाजार दो युवकों पर फायरिंग
बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, कई यात्री चोटिल
नकली शराब की फैक्ट्री चला रहे दो शातिर गिरफ्तार
देहरादून समेत पांच जिलों में आंधी चलने का अलर्ट
महिला पर गुलदार का हमला
धामी से मिले मशहूर यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर
कई लोगों को ठग चुके दो शातिर गूलरभोज से गिरफ्तार
स्मार्ट मीटर तोड़ने पर पूर्व विधायक रंजीत रावत पर मुकदमा
अब ‘विदेशी घुसपैठियों’ पर शिकंजा कसेंगे ‘धाकड़ धामी’
अंधड़ ने मचाई तबाही,कई लोग घायल, विद्युत आपूर्ति ठप
बोलेरो पर गिरा पेड़,बाल बाल बचा परिवार