बस की चपेट में आने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें -

गदरपुर। थाना क्षेत्र के पिपलिया नंबर एक गांव में शनिवार दोपहर एक बेहद हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। आनंद पब्लिक स्कूल, पिपलिया नंबर दो में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची की स्कूल बस से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान तापस मंडल की पुत्री तृषा मंडल के रूप में हुई है, जिसका तीन दिन पहले ही स्कूल में दाखिला हुआ था।प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे स्कूल से छुट्टðी के बाद तृषा अन्य बच्चों के साथ स्कूल बस से घर लौट रही थी। जब बस उसके घर के पास पिपलिया नंबर एक में रुकी, तो बच्ची बस से नीचे उतरने लगी। इसी दौरान संतुलन बिगड़ने के कारण वह बस से नीचे गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर ने बच्ची को गिरते हुए नहीं देखा और बस को आगे बढ़ा दिया, जिससे बच्ची टायर के नीचे आ गई। घटना के तुरंत बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल बच्ची को आनन-फानन में रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल बस चालक पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चालक तथा हैल्पर की असावधानी के चलते ही यह दर्दनाक हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से स्कूल प्रशासन और बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों की सुरक्षा को लेकर कोई गंभीरता नहीं बरती जा रही है। न तो बस में कोई सहायिका मौजूद थी और न ही बच्चों को सुरक्षित उतारने के लिए कोई व्यवस्थाएं की गई थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्कूल बस चालक की तलाश की जा रही है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। वही पुलिस क्षेत्राधिकारी वैभव सैनी ने बताया घटना बहुत दुखद है, पुलिस अपनी ओर से पूरी पड़ताल कर रही है पीड़ित की ओर से कोई तहरीर नही पहुंची है, तहरीर मिलते ही कार्यवाही की जाएगी।

See also  हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों से उबाल

More News:

पागल कुत्ते के काटने से महिला ने खोई सुधबुध, हालत गंभीर
हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों से उबाल
हादसे में युवक की मौत, दो घायल
मूल्य वृद्धि के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला फूंका
विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त, पांच लोग घायल
सैन्य परिवारों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध: धामी
नशे के इंजेक्शन और कैप्सूल की खेप के साथ एक गिरफ्तार
मूल्य वृद्धि के खिलाफ गैस सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन
लाखों की स्मैक के साथ तस्कर दबोचा
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश अस्पताल से फरार
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
संदिग्ध हालतों में युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
स्कार्पिओ खाई में गिरने से महिला की मौत
अनियंत्रित बाईक पोल़ से भिड़ी ,युवक की मौत
हादसे में बुझे दो घरों के चिराग
ठेली वालों को निगम ने पार्क से हटाया, पुलिस ने सड़क से खदेड़ा
लापरवाहीः ऑपरेशन के दौरान महिला की बच्चेदानी में छोड़ दी पट्टी
विधायक ने 245 नर्सिंग स्टॉफ को सौपे नियुक्ति पत्र
मंदिर से दान पात्र उड़ाया
15 दिन के अंदर सभी सड़कें गड्ढामुक्त होंः सीएम