रूद्रपुर । ग्रीष्मकाल व मानसूनकाल की तैयारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि गर्मी प्रारम्भ हो गयी है। इसलिए पेयजल, विद्युत व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्थ रखी जाये व पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की जाये।जिलाधिकारी ने कहा गर्मी बढ़ेगी पेयजल समस्याएं उत्पन्न होगीं। इसलिए पेयजल महकमा अपनी पेयजल लाईनो, हैण्डपम्प, नलकूपो को सुचारू अवस्था में रखे ताकि जनमानस को नियमित पेयजल उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होने बैकल्पिक रूप से पेयजल उपलब्ध कराने हेतु टैंकरों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने विद्युत अभियंताओ को भी विद्युत लाईनों, ट्रांसफार्मरों आदि को दुरूस्त रखने व अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिये ताकि नलकूपो व अन्य क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदलकर विद्युत व पेयजल व्यवस्था सुचारू की जा सकें। उन्होने नगर निकायो को शहरो के सार्वजनिक स्थलो, बस अîóो व कार्यालयो में प्याऊ, वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य विभाग को लू लगने व गर्मी से होने वाले अन्य बीमारियों की दवाएं, ओआरएस पर्याप्त मात्रा में रखने के साथ ही सभी चिकित्सालयों में लू वार्ड व वर्न वार्ड स्थापित करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मानसूनकाल में जल भराव, बाढ़ की स्थिति से निपटने व नदी, नालों के चैनेलाईजेशन के लिए उप जिलाधिकारियों के निर्वतन में एक-एक जेसीबी रखने के निर्देश दिये ताकि वर्षाकाल में जलभराव, बाढ़ की स्थिति में तुरन्त कार्यवाही की जा सकें। उन्होेंने कहा सभी उप जिलाधिकारी अपने क्षेत्रो मे सिंचाई, लोनिवि, निकाय अधिकारियो से समन्वय बनाकर कार्ययोजना बनाते हुए नदी-नाले, नहर व शहरी क्षेत्र में नालो-नालियों की जहां अभी सफाई नही हुई है, उन नालो, नालियांे की सफाई कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी नगर निकाय अधिकारियो को निर्देश दिये कि निकायों की सभी नाली व नालो की शीघ्र सफाई कराना सुनिश्चित करें तथा जीओ टैग के साथ फोटोग्राफ भी प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि दूसरे चरण में वर्षाकाल से पूर्व भी सभी नहर, नाली व नालो की दुबारा सफाई कराना भी सुनिश्चत करेगें। उन्होने सड़क महकमों को निर्देश दिये कि स्कवर, पुलिया के नीचे का मलवे की सफाई करना सुनिश्चित करेगें। इसी तरह सिंचाई विभाग को नदी, जलाशयांे में जहां अधिक सिल्ट जमा हो गयी है, सर्वे कर शीघ्र ड्रेजिंग हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होने सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के स्वामित्व में आने वाले जलाशयों व नहरों की भी सफाई, डी सिल्टिंग कराने अथवा अनुमति देने के निर्देश अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड बरेली को दिये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, मनीष बिष्ट, सीएमओ डॉ0 केके अग्रवाल, ओसी गौरव पाण्डेय, एसीएमओ डॉ0 राजेश आर्या, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि ओपी सिंह, सिंचाई भूवन पाण्डे, एएस नेगी, अजय कुमार जौन, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, अधिशासी अभियंत सिंचाई खण्ड बरेली विनोद कुमार गुप्ता, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमाशंकर नेगी, सभी ईओ नगर निकाय सहित सभी उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।
पागल कुत्ते के काटने से महिला ने खोई सुधबुध, हालत गंभीर
हाईवे पर बढ़ते सड़क हादसों से उबाल
हादसे में युवक की मौत, दो घायल
मूल्य वृद्धि के खिलाफ भाजपा सरकार का पुतला फूंका
विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त, पांच लोग घायल
सैन्य परिवारों के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध: धामी
नशे के इंजेक्शन और कैप्सूल की खेप के साथ एक गिरफ्तार
मूल्य वृद्धि के खिलाफ गैस सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन
लाखों की स्मैक के साथ तस्कर दबोचा
मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश अस्पताल से फरार
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
संदिग्ध हालतों में युवती की मौत, पुलिस जांच में जुटी
स्कार्पिओ खाई में गिरने से महिला की मौत
अनियंत्रित बाईक पोल़ से भिड़ी ,युवक की मौत
हादसे में बुझे दो घरों के चिराग
ठेली वालों को निगम ने पार्क से हटाया, पुलिस ने सड़क से खदेड़ा
लापरवाहीः ऑपरेशन के दौरान महिला की बच्चेदानी में छोड़ दी पट्टी
विधायक ने 245 नर्सिंग स्टॉफ को सौपे नियुक्ति पत्र
मंदिर से दान पात्र उड़ाया
15 दिन के अंदर सभी सड़कें गड्ढामुक्त होंः सीएम