अम्बेडकर पार्क से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर ;उद संवाददाताद्ध। आगामी 6 दिसम्बर को अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न ड़ा0 भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर डा.भीमराव अम्बेडकर युवा मंच द्वारा आयोजित संगीत संध्या एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम की तैयारियों में आज उस समय रूकावट पैदा हो गई जब नगर मंच के आग्रह पर नगर निगम द्वारा पार्क में सौन्दर्यीकरण का कराया जा रहा कार्य अचानक नगर निगम की टीम ने मौके पर रूकवा दिया और निर्माण सामग्री वहीं से हटा ली। जिससे कार्यक्रम आयोजकों के साथ ही दलित समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया। उन्होंने जोरदार नारेबाजी के साथ नगर आयुक्त पर दीपावली से पूर्व पार्क खाली कर देने के वायदे से मुकर जाने, पार्क में अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने और दलित विरोधी होने का आरोप लगा दिया। कार्यक्रम आयोजन के तीन दिन पूर्व ही व्यवधान उत्पन्न हो जाने से आयोजन स्थल पर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन भी सतर्क हो गया है। कार्यक्रम संयोजक दीपक कुमार सागर ने बताया कि आगामी 6 दिसम्बर को अम्बेडकर पार्क में भारत रत्न डा.भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर डा.भीमराव अम्बेडकर युवा मंच द्वारा संगीत संध्या एक शाम बाबा के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में आयोजकों द्वारा निगम प्रशासन से अम्बेडकर पार्क के सौन्दर्यीकरण किये जाने का आग्रह किया गया था। जिस पर निगम द्वारा यहां सौन्दर्यीकरण कार्य के लिए रेता, बजरी व सीमेंट कट्टे डलवा दिये गये। परंतु आज निगम ने सारी निर्माण सामग्री यह कर उठवाली कि निर्माण कार्य यहां नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पार्क को खाली कराने के लिए निगम प्रशासन को कई बार आग्रह किया जा चुका है। इस कार्यक्रम की भी सूचना काफी पहले निगम को दी गई है। परंतु निगम अपने अड़ियल रवैये पर टिका हुआ है। दीपक ने कहा कि निगम के दलित विरोधी रवैये को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यह पार्क भारत रत्न ड़ा. भीमराव अम्बेडकर के नाम से है यहां किसी भी तरह से अतिक्रमण को दलित समाज सहन नहीं करेगा। यह पार्क तत्काल खाली कर डा.भीमराव अम्बेडकर युवा मंच को सौंपा जाये ताकि आगामी 6 दिसम्बर को कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके। पार्क की दीवारों पर हो रही रंगाई पुताई और कार्यक्रम को देखते हुए आगामी 6 दिसम्बर तक पार्क में कोई भी ठेली नहीं लगाई जायेगी। इस दौरान रंजीत सागर, सुशील सिंह, केपी गंगवार, कांति कोली, राजकुमार, राजो रजौरिया, सोनू सागर, नरेन्द्र सागर, विजेन्द्र सागर, धीरज सागर, रविन्द्र सागर, मिंटू सागर, अजय सागर, शिव कुमार सागर, अमित सागर सहित दलित समाज के भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

See also  गोलीकाण्ड मामले में भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार

More News:

‘निकाय चुनाव’ से पहले धामी सरकार की ‘तुरुप चाल’
पुण्य तिथि पर प0 शुक्ल को किया नमन
गोलीकाण्ड मामले में भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार
मिट्टी से भरे डंपर ने टुकटुक को उड़ाया, तीन लोग घायल
बोलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत
सिडकुल कर्मी की हत्या, जंगल में मिला शव
कमिश्नर ने स्टेडियम में तैयारियों का लिया जायजा
लालकुआं में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार,दो लोगों की मौत
सचिव पंकज पांडे ने किया रूद्रपुर बाईपास निर्माण कार्य का निरीक्षण
अलकनंदा नदी में समाया ट्रकः देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, दो लापता
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने किच्छा में लोगों की सुनी समस्याएं
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बचाव पक्ष की जिरह समाप्त करने का आदेश
विशाल मेगा मार्ट के आगे बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाये आठ लाख
एनकाउंटर में किच्छा का गौमांस तस्कर गिरफ्तार
परिजनों से नाराज होकर गई युवती लालकुंआ रेलवे स्टेशन से बरामद
जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकताःडीएम
प्रोपर्टी डीलर हत्याकाण्ड का खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार
नशे के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में गरजे लोग
ग्रामीण को अगवा की कोशिश,गोली मारी
हाईवे पर दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक गंभीर