रूद्रपुर में होगा यूपी और उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा पंजा कम्पटीशन,दर्शकों में उत्साह

खबर शेयर करें -

बॉडी बिल्डिंग की राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के सफल आयोजन के बाद चौपड़ा जिम की अनूठी पहल
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का रूद्रपुर में सफल आयोजन कर सुर्खियों में आये बॉडी बिल्डर मोहित चौपड़ा अब रूद्रपुर में उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड का सबसे बड़ा चौपड़ा पंजा कम्पटीशन कराने जा रहे है। आगामी 12 मई को होने वाले इस पंजा कम्पटीशन में कई शहरों से लोग प्रतिभाग करंेगे। अब तक 100 से अधिक लोग इस प्रतियोगिता के लिये अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके है।

बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र में कई खिताब जीत चुके और रूद्रपुर,देहरादून व हल्द्वानी सहित चार शहरों में जिम चला रहे मोहित चौपड़ा ने बताया कि आगामी 12 मई को रूद्रपुर के सिटी क्लब में चौपड़ा पंजा कम्पटीशन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बॉड़ी बिल्डिंग क्षेत्र में उत्तराखण्ड यूथ आइकोन के रूप में बड़ी तेजी से उभरे दीपक मुन्जाल होंगे। यह प्रतियोगिता लेडिज और जेन्टस के लिये अलग-अलग होगी। पंजा कम्पटीशन को वजनवार 9 श्रेणियां में बांटा गया है। पहली श्रेणी 40 किग्रा वजन तक के लिये है और फिर 45 किग्रा,50 किग्रा,55 किग्रा,60 किग्रा,65 किग्रा,70 किग्रा,75 किग्रा तक और उसके बाद इससे ऊपर के वजन वालों की श्रेणी में बांटा गया है। श्री चौपड़ा ने बताया कि बायें और दाहिने पंजे वालों दोनों के लिये वजन की यही श्रेणी है। जिसमें लेडिज और जेन्टस अपने जेण्डर में शामिल हो सकते है। उन्होंने बताया कि पुरूष प्रतिभागियों के लिये नाम मात्र 500 रूपये की इंट्री फीस है ओर बाये और दायें दोनों श्रेणियों में जोर आजमाईश करने वालों के लिये 800 रूपये की फीस निर्धाारित है। जबकि लेडिज के लिये इस प्रतियोगिता में निःशुल्क इंट्री है। पुरूष वर्ग में प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजयीप्रतिभागियों को ट्राफियों और मेडल के साथ 11-11हजार रूपये का नगद पुरूस्कार भी दिया जायेगा। जबकि महिला वर्ग में प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजयी प्रतिभागियों को ट्राफियों और मेडल के साथ 5100 रूपये के नगद पुरूस्कार की व्यवस्था है। श्री चौपड़ा ने बताया कि बलिया,मथुरा,मेरठ, गाजियाबाद, रामपुर,देहरादून,केलाखेड़ा सहित भारत के कई शहरों से 100 से अधिक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और अभी काफी लोगों के रजिस्ट्रेशन होने बाकी है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल सिटी क्लब में प्रतिभागियों के लिये इंट्री 12 मई को प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक होगी। उसके बाद कोई भी प्रतिभागी इस कम्पटीशन में शामिल नही हो पायेगा। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद, मुरादाबाद,रामपुर और मेरठ से गुणवत्तायुक्त ट्रॉफी और मेडल मंगाये है।

See also  बोलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत

प्रतियोगिता में चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स का खुला चैलेंज
रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड के सबसे बड़े पंजा कम्पटिशन में खुला चैलेंज करने वाले भी प्रतिभाग कर सकते है और चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खुला चैलेंज जीतने वाले प्रतिभागी को बड़ी ट्रॉफी के साथ 11 हजार रूपये का नगद इनाम भी दिया जायेगा। पंजा कम्पटिशन के आयोजक और बॉडी बिल्डिर मोहित चौपड़ा ने बताया कि पंजा कम्पटिशन में एक अलग थीम भी रखी गई है। जिसे चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का नाम दिया गया है। इसमें कोई भी शामिल हो सकता है। इसमें शामिल होने वाला का पंजा कोई नही गिरा पाया तो उसे चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का खिताब दिया जायेगा। इसको जीतने वालों को एक आकर्षक ट्रॉफी के साथ 11 हजार रूपये का नगद इनाम दिया जायेगा। श्री चौपड़ा ने बताया कि इसके लिये बलिया,पंजाब आदि शहरों से कई प्रतिभागी आ रहे है जिनका खुला चैंलेज है कि उनका पंजा कोई नही गिरा सकता हैं। इस प्रतियोगिता को चैम्पियन ऑफ चैम्पियन का नाम दिया गया है।

See also  पुण्य तिथि पर प0 शुक्ल को किया नमन

 

रूद्रपुर में पंजा कम्पटीशन को लेकर दर्शकों में उत्साह
रुद्रपुर। स्कूल से लेकर कालेज लाईफ में पंजा लड़ाने का अनुभव सबके पास है। बचपन से लेकर युवा और वृ(ा अवस्था में कभी न कभी अधिकांश लोगों को पंजा लड़ाने की जोर आजपाईश का मौका मिल ही जाता है। यहां तक की बुजुर्गो को भी अपने पोत्रों और दोत्रों के साथ खुशी के पलों में दो-दो हाथ करना अच्छा लगता है। मजाक-मजाक का खेल अब यह प्रतियोगिता के रूप में अब आपके शहर रूद्रपुर में होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में अब तक के आयोजनों में सबसे बड़े आयोजन का दावा कर रहे आयोजकों के इस पंजा कम्पटीशन को देखने के लिये दर्शकों में काफी उत्साह है। आगामी 12 मई को 12 बजे से सिटी क्लब में आयोजित हो रहे पंजा कम्पटीशन के लिये दर्शकों के लिये बिल्कुल निःशुल्क इंट्री होगी। बैठने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओं के आधार पर होगी। कम्पटीशन में शरारती तत्वों द्वारा किसी प्रकार का कोई विघ्न न डाला जाये, इसके लिये बकायदा सुरक्षा के लिये गार्ड तैनात रहेंगे।

See also  सिडकुल कर्मी की हत्या, जंगल में मिला शव

More News:

‘निकाय चुनाव’ से पहले धामी सरकार की ‘तुरुप चाल’
पुण्य तिथि पर प0 शुक्ल को किया नमन
गोलीकाण्ड मामले में भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार
मिट्टी से भरे डंपर ने टुकटुक को उड़ाया, तीन लोग घायल
बोलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत
सिडकुल कर्मी की हत्या, जंगल में मिला शव
कमिश्नर ने स्टेडियम में तैयारियों का लिया जायजा
लालकुआं में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार,दो लोगों की मौत
सचिव पंकज पांडे ने किया रूद्रपुर बाईपास निर्माण कार्य का निरीक्षण
अलकनंदा नदी में समाया ट्रकः देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, दो लापता
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने किच्छा में लोगों की सुनी समस्याएं
अम्बेडकर पार्क से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बचाव पक्ष की जिरह समाप्त करने का आदेश
विशाल मेगा मार्ट के आगे बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाये आठ लाख
एनकाउंटर में किच्छा का गौमांस तस्कर गिरफ्तार
परिजनों से नाराज होकर गई युवती लालकुंआ रेलवे स्टेशन से बरामद
जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकताःडीएम
प्रोपर्टी डीलर हत्याकाण्ड का खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार
नशे के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में गरजे लोग
ग्रामीण को अगवा की कोशिश,गोली मारी