उत्तराखंड की दस जेलों में क्षमता से दुगने 6603 कैदी बंद

खबर शेयर करें -

काशीपुर (उद संवाददाता)। उत्तराखंड जैसे शान्त माने जाने वाले राज्य में भी उत्तराखंड की 10 सामान्य जेलों में उसकी क्षमता 3461 से लगभग दुगने 6603 कैदी बंद है। इसके अतिरित्तफ सम्पूर्णानन्द शिविर सितारगंज खुली जेल में 48 सजायाफ्ता कैदी बंद हैं। यह खुलासा सूचना अधिकार के अन्तर्गत कारागार मुख्यालय द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ। काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने महानिरीक्षक कारागार कारागार मुख्यालय उत्तराखंड से उत्तराखंड राज्य की जेलो में बंदियों की क्षमता तथा वर्तमान में बंद कैदियों की संख्या के सम्बन्ध में सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में मुख्यालय कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग उत्तराखंड के लोक सूचना अधिकारी /प्रशानिक अधिकारी मनोज खोलिया ने अपने पत्रांक 380 दिनांक 15 फरवरी 2024 से जेलों की क्षमता तथा बंदियों का विवरण उपलब्ध कराया है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार सम्पूर्णानन्द शिविर जेल सितारगंज ;खुली जेलद्ध तथा जिला कारागार चमोली के अतिरित्तफ सभी जेलों में क्षमता से अधिक कैदी बंद है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार क्षमता से सर्वाधिक अधिक 347 प्रतिशत कैदी 102 क्षमता वाली जिला कारागार अल्मोड़ा में 354 कैदी है। दूसरे स्थान पर क्षमता के 271 प्रतिशत कैदी 555 क्षमता वाली उपकारागार हल्द्वानी में 1502 कैदी है। इसमें तीसरे स्थान पर क्षमता के 258 प्रतिशत कैदी 580 क्षमता वाली जिला कारागार देहरादून में 1499 कैदी बंद है। चौथे स्थान पर क्षमता के 239 प्रतिशत कैदी 71 क्षमता वाली जिला कारागार नैनीताल में 170 कैदी बंद है। पांचवें स्थान पर क्षमता के 180 प्रतिशत कैदी 244 क्षमता वाली रूड़की उपकारागार में 439 कैदी बंद है। छठे स्थान पर क्षमता के 151 प्रतिशत कैदी 888 क्षमता वाली जिला कारागार हरिद्वार में 1340 कैदी बंद है। सातवें स्थान पर क्षमता के 146 प्रतिशत कैदी 552 क्षमता वाली केन्द्रीय कारागार सितारगंज में 805 कैदी बंद है। आठवें स्थान पर क्षमता के 132 प्रतिशत कैदी 150 क्षमता वाली जिला कारागार टिहरी में 198 कैदी बंद है। नवें स्थान पर क्षमता के 112 प्रतिशत कैदी 150 क्षमता वाली जिला पौड़ी में 168 कैदी बंद है। श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार प्रदेश में केवल दो जेले ही ऐसी है जिसमें निर्धारित स्वीकृत क्षमता से कम कैदी बंद है। इसमें एक विशेष जेल सम्पूर्णानन्द शिविर खुली जेल सितारगंज है जिसमें केवल सजायाफ्ता कैदियों को ही रखा गया है। इसकी क्षमता 300 कैदियों की है जबकि इसकी क्षमता के मात्र 16 प्रतिशत 48 कैदी ही इसमें बंद है। इसके अतिरित्तफ सामान्य जेलों में स्वीकृत क्षमता से कम कैदियों वाली एकमात्र जेल जिला कारागार चमोली है। इसमें उसकी क्षमता 169 की अपेक्षा 76 प्रतिशत 128 कैदी ही बंद हैं। मानवाधिकार संरक्षण तथा सूचना अधिकार सहित 44 पुस्तके के लेखक तथा सूचना अधिकार व मानवाधिकार कार्यकर्ता एडवोकेट नदीम उद्दीन ने उत्तराखंड की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों पर चिन्ता व्यत्तफ करते हुये, इसे कैदियों के संवैधानिक व मानव अधिकारों का हनन बताया है और उन्होंने उत्तराखंड के बड़े शहरों काशीपुर तथा रूद्रपुर में नयी जेलों, उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चम्पावत में जिला जेलों के निर्माण सहित वर्तमान जेलों की क्षमता बढ़ाने अधिक कैदियों को सामान्य के स्थान पर खुली जेल में रखने तथा कानूनों व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अन्तर्गत छोडेघ् जाने योग्य कैदियों को सजा माफी, जमानत तथा पैरोल पर छोड़े जाने की मांग की है। इससे जहां कैदियों के अधिकारों की रक्षा होगी, वही इन पर किया जाने वाला सरकार का खर्च भी बचेगा।

See also  सिडकुल कर्मी की हत्या, जंगल में मिला शव

More News:

‘निकाय चुनाव’ से पहले धामी सरकार की ‘तुरुप चाल’
पुण्य तिथि पर प0 शुक्ल को किया नमन
गोलीकाण्ड मामले में भाजपा नेता का पुत्र गिरफ्तार
मिट्टी से भरे डंपर ने टुकटुक को उड़ाया, तीन लोग घायल
बोलेरो खाई में गिरने से चालक की मौत
सिडकुल कर्मी की हत्या, जंगल में मिला शव
कमिश्नर ने स्टेडियम में तैयारियों का लिया जायजा
लालकुआं में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार,दो लोगों की मौत
सचिव पंकज पांडे ने किया रूद्रपुर बाईपास निर्माण कार्य का निरीक्षण
अलकनंदा नदी में समाया ट्रकः देर रात ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर हुआ हादसा, दो लापता
जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने किच्छा में लोगों की सुनी समस्याएं
अम्बेडकर पार्क से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अंकिता भंडारी हत्याकांड में बचाव पक्ष की जिरह समाप्त करने का आदेश
विशाल मेगा मार्ट के आगे बदमाशों ने कार का शीशा तोड़कर उड़ाये आठ लाख
एनकाउंटर में किच्छा का गौमांस तस्कर गिरफ्तार
परिजनों से नाराज होकर गई युवती लालकुंआ रेलवे स्टेशन से बरामद
जनसमस्याओं का निस्तारण प्राथमिकताःडीएम
प्रोपर्टी डीलर हत्याकाण्ड का खुलासा,एक आरोपी गिरफ्तार
नशे के खिलाफ एसएसपी कार्यालय में गरजे लोग
ग्रामीण को अगवा की कोशिश,गोली मारी