राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर के 7 हजार नामचीन हस्तियों को निमंत्रण
अयोध्या(उद ब्यूरो)। राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा चुका है। इस भव्य कार्य्रकम में राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत देशभर की कई नामचीन हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है। सोमवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में राजनेता से लेकर कलाकारों और कई हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। भारत के करोड़ों हिंदुओं की आस्था के केंद्र ऐतिहासिक अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में मुख्य यजमान के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को ही अयोध्या पहुंचेंगे। पहले उनके 21 जनवरी को ही अयोध्या पहुंचने की बात कही जा रही थी। प्रधानमंत्री अयोध्या में करीब 4 घंटे समय गुजारेंगे। प्रधानमंत्री का विमान 22 जनवरी को सीधे महिर्ष वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुबह 10.25 बजे उतरेगा। सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री वाल्मीकी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा 10.55 बजे श्री रामजन्मभूमि स्थल पर पहुंचेगे। यहां पर वह करीब तीन घंटे रहेंगे।जारी कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11से 12 तक प्रधानमंत्री का समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद मोदी 12.05 बजे से 12.55 बजे तक श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के सामने ही रामलला की प्रतिमा पर बंधी पðी खोली जाएगी। इसके बाद पीएम सोने की सलाई से रामलला को काजल लगाकर उन्हें शीशा दिखाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करने के बाद दोपहर 1 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। वहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे प्रस्थान करके 2.10 बजे कुबेर टीला पहुंचेंगे, जहां शिव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मोदी 3.30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बताते चलें कि 22 जनवरी को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके मद्देनजर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। एनएसजी से प्रशिक्षित यूपीएसएसएफ की महिला और पुरुष कमांडो को तैनात किया गया है। पूरे परिसर को अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच के बीच कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यूपीएसएसएफ के जवान रामजन्म भूमि परिसर, गर्भगृह और पेट्रोलिंग डयूटी के साथ रेड जोन की सुरक्षा में लगाए गए हैं। महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अîóा पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एहतियाती तैयारी चल रही है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, लाल कृष्ण आडवाणी,मोहन भागवत, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उद्योगपति रतन टाटा,मुकेश अंबानी,गौतम अदाणी,नारायण मूर्ति,सुधा मूर्ति,आनंद महिंद्रा,अदार पूनावाला,अनिल अंबानी, बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन,रजनीकांत,माधुरी दीक्षित,अनुपम खेर,मोहन लाल,रणबीर कपूर,आलिया भð,अजय देवगन,सनी देओल,अरूण गोविल,अक्षय कुमार,संजय लीला भंसाली,अनुष्का शर्मा,कंगना रनौट,आशा भोसले, खेल जगत से सचिन तेंदुलकर,महेंद्र सिंह धोनी,विराट कोहली,नीरज चोपड़ा,पीवी सिंधू,रोहित शर्मा,आर अश्विन,वेंकटेश प्रसाद,कपिल देव,विश्वनाथन आनंद,पीटी ऊषा, दलाई लामा,बाबा रामदेव,सदगुरु जग्गी वासुदेव सहित कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। विश्व हिंदू परिषद के मुताबिक, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लगभग 7,000 लोग शामिल होंगे, जिनमें विदेश से लगभग 100 प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।