रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। कोरोना की संकट की घड़ी में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जा रही सेवा की जितनी सराहना की जाये कम है। क्षेत्र ही नही बल्कि पूरे कुमाऊ में प्रसिद्ध अस्पताल द मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकों एवं उनकी टीम द्वारा सैकड़ों कोरोना मरीज को ठीक किया जा चुका है। द मेडिसिटी अस्पताल में उत्तराखण्ड के ही नही बल्कि रामपुर,मुरादाबाद, बरेली,गाजियाबाद एवं दिल्ली जैसे बड़े शहरों से भी आकर मरीजों द्वारा अपना इलाज करवाया जा रहा है। द मेडिसिटी अस्पताल के एमडी डा0 दीपक छाबड़ा के निर्देशन में कोरोना मरीजों का बखूबी उपचार किया जा रहा है। द मेडिसिटी अस्पताल के स्टाफ द्वारा अब तक सैकड़ों कोरोना मरीजों की जान बचाई जा चुकी है। उनके द्वारा दिन-रात कार्य करते हुये कोरोना मरीजों का उपचार किया जा रहा है। क्षेत्र का सबसे बड़ा अस्पताल होने के चलते यहां कोरोना मरीजों की संख्या भी काफी है। स्टाफ द्वारा किये जा रहे टीम वर्क के चलते सभी मरीजों को तत्परता से उपचार किया जा रहा है, जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है। अस्पताल द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्याे के चलते देवभूमि व्यापार मण्डल द्वारा द मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ को सम्मानित करते हुये उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर मौजूद महापौर रामपाल ने कहा कि द मेडिसिटी अस्पताल ने इस कोरोना काल को सेवा के रूप में स्वीकार करते हुये अपने कर्तव्यों का बखूबी रूप से पालन किया गया। जिसके चलते द मेडिसिटी अस्पताल के प्रबन्धकों एवं स्टाफ की जितनी सराहना की जाये कम है। उन्होंने सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को देवतुल्य बताते हुये कहा कि इस कोरोना काल में जब परिवार के लोग अपने मरीज के साथ खड़े होने से बच रहे थे तब ऐसे समय में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने आगे आकर उनकी सेवा की और उनकी जान बचाने के लिये दिन-रात एक किया। इस सेवा भाव के लिये समाज हमेशा उनका आभारी रहेगा। द मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकों एवं स्टाफ को सम्मानित करते हुये देवभूमि व्यापार मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा ने कोरोना की इस संकट की घड़ी में द मेडिसिटी अस्पताल द्वारा किये जा रहे कार्याे की सराहना करते हुये कहा कि आज द मेडिसिटी अस्पताल की शहर ही नही बल्कि पूरे क्षेत्र में सेवा भाव के रूप में एक अलग पहचान बनी है जिसके लिये अस्पताल के डाक्टर एवं पूरा स्टाफ बधाई का पात्र है ।इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री हिमांशु शुक्ला ने कहा कि द मेडिसिटी अस्पताल ने केवल रूद्रपुर ही नही बल्कि आस-पास के क्षेत्रें सहित दिल्ली, रामपुर, मुरादाबाद,बरेली एवं गाजियाबाद जैसे बड़े शहरों से आये कोरोना मरीजों की सेवा की, जिसके लिये अस्पताल के सभी कर्मचारी धन्यवाद के पात्र है। इस अवसर पर डा0 अंजू छावड़ा द्वारा सभी स्टाफ का आभार जताते हुये कहा कि उनके द्वारा इस कोरोना काल में एक परिवार के सदस्य की तरह मिलजुल कर काम किया गया, जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है। उन्होंने सभी स्टाफ का उत्साहवर्धन करते हुये उनका आभार जताया। द मिेडसिटी अस्पताल के प्रबंधक एवं क्षेत्र के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डा0 दीपक छावडा ने कहा कि अस्पताल में कार्यरत स्टाफ द्वारा एक टीम वर्क की तरह कार्य किया गया। वह कोरोना मरीजों की सेवा के लिये हमेशा तत्पर रहे। उन्होंने अपनी जान की परवाह किये बगैर उनकी सेवा की जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है। उन्होंने अस्पताल के पूरे स्टाफ का आभार जताते हुये उनका धन्यवाद किया। क्षेत्र के समाजसेवी विकास बत्र ने भी सभी चिकित्सकों एवं स्टाफ के कार्याे की प्रशंसा करते हुये उनका आभार जताया। श्री बत्र ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह किये बगैर लोगों की जिन्दगी बचाने के लिये जो सेवा की, उसको समाज हमेशा याद रखेगा।इससे पूर्व महापौर रामपाल, देवभूमि व्यापार मण्डल अध्यक्ष विकास शर्मा, भाजयुमों के प्रदेश मंत्री हिमांशु शुक्ला,शैलेन्द्र रावत,जितेन्द्र साहनी, प्रीतम अरोरा,वैभव बत्र एवं विकास बत्र समाजसेवियों द्वारा अस्पताल के कोरोना वार्ड में सेवायें देने वाले सभी कर्मचारियों को सम्मानित करते हुये उनपर पुष्प वर्षा करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर द मेडिसिटी अस्पताल के डा0 दीपक छावडा, डा0 अंजु छावडा, डा0 भरत रावत, डा0 संजय कुमार, डा0 साहिल टण्डन, डा0 दीप्ती धीमान, डा0 रश्मि जेवियर, डा0 योगेन्द्र भाकुनि, डा0 अविनाश पाल, डा0 एस0 के0 जैन, डा0 रोहिनी, डा0 शिव मोहन, डा0 अभिजीत भन्डारी, अस्पताल के निदेशक राहुल चन्द सहित अस्पताल के समस्त चिकित्सक एव ंस्टाफ उपस्थित था।
श्री अनंतेश्वर धाम में धूमधाम से मना श्री हनुमान जन्मोत्सव
फ्लोर मिल में काम करने के दौरान श्रमिक की मौत
दो मई को श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
अलकनंदा में गिरी थार,चार लापता
विश्व हिंदू परिषद की ‘राम जन्मोत्सव’ शोभा यात्रा कल
गांव चलो बस्ती चलो अभियान में विधायक ने बूथ पर किया प्रवास
स्कूलों के पास गुटखा तंबाकू बेचने वालों के काटे चालान
साढ़े चार क्विंटल गांजा बरामद,एक गिरफ्तार
नशे के इंजेक्शनों सहित दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
नानकमत्ता में आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत
महंगाई को लेकर सरकार का पुतला फूंका
दो बाईकों की भिड़ंत में कांस्टेबल की मौत
नंदा देवी राजजात यात्रा की भव्यता के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्धः धामी
यात्रियों से भरे ई रिक्शा को डम्पर ने मारी टक्कर
दो कारों में भड़की आग
प्रॉपर्टी डीलर पर खाते से एक लाख निकाल लेने का आरोप
कार्यालय में आग से हजारों का सामान राख
स्कूल के निरीक्षण में डीएम को मिली खामियां, वेतन रोकने के निर्देश
फायरिंग की घटना से मचा हड़कंप, सड़क पर बिखरा खून
सीएम धामी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश