हरिद्वार। 11 मार्च को महाशिवरात्रि के शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर संतों की थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम एंटीजन कोविड जांच नहीं की जाएगी। मालवीय घाट पर केवल एक मेडिकल टीम तैनात रहेगी। हालांकि मेला क्षेत्र और बाॅर्डर पर श्र(ालुओं की रैंडम जांच के लिए 50 टीमें तैनात रहेंगी। स्नान पर्वों के दौरान हरकी पैड़ी और मालवीय घाट पर श्रद्धालुओंकी थर्मल स्क्रीनिंग और रैंडम कोविड जांच के लिए बूथ बनाए जाते हैं। महाशिवरात्रि के शाही स्नान के दिन हरकी पैड़ी पर जांच बूथ नहीं लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने थर्मल स्क्रीनिंग के लिए 100 टीमें बनाई हैं। वहीं कोविड जांच के लिए भी इस बार टीमों की संख्या 40 से बढ़ाकर 50 की गई है। वहीं एंबुलेंस की संख्या को बढ़ाकर 32 से 54 किया जाएगा। इसके अलावा मेला क्षेत्र में 50 मेडिकल टीम भी तैनात की जाएंगी। सीएमओ डाॅ. एसके झा ने बताया राज्यसीमा और मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की रैंडम एंटीजन कोविड जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि श्रद्धालुओं कोविड पाॅजिटिव पाया जाता है तो उसको आईसोलेट किया जाएगा। जिसके बाद उसकी आरटीपीसीआर जांच होगी। स्वास्थ्य विभाग एंटीजन जांच के लिए मोबाइल वैन संचालन पर भी विचार कर रहा है। महाशिवरात्रि के स्नान के मद्देनजर पावनधाम बनाए गए अस्थायी कोविड अस्पताल को खोल दिया जाएगा। अस्पताल में चिकित्सकीय संसाधनों उपलब्धता, चिकित्सकों और मेडिकल स्टाॅफ की तैनाती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। दूधाधारी चैक स्थित बाबा बर्फानी कोविड संक्रमितों को आइसोलेट करने के लिए 100 बेड भी आरक्षित रखे गए हैं। कुंभ मेला क्षेत्र के जर्जर भवनों को लेकर प्रशासन गंभीर हो गया है। पेशवाई के दौरान ऐसे भवनों को नहीं चढ़ने दिया जाएगा। पिछले दिनों धर्मनगरी में कुंभ से पहले निकाली गई अखाड़ों की पेशवाई के दौरान सामने आया कि कई जर्जर भवनों की छतों पर लोग चढ़ गए थे। ऐसे भवनों के गिरने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए मेला प्रशासन सतर्क हो गया है। मेलाधिकारी दीपक रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सी रवि शंकर को पत्र भेजा था। पत्र में गिरासू और जर्जर हो चुके भवनों पर लोगों के चढ़ने पर दुर्घटना की आशंका जताई गई है। जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम हरिद्वार को शहर में खड़े गिरासू और जर्जर भवनों को चिर्ििंत करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, मेलाधिकारी दीपक रावत ने पुलिस महानिरीक्षक कुंभ को ऐसे सभी भवनों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए कहा है।
27 सवारियों से भरी बस की कमानी टूटने से रोड पर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
शासन की अनुमति के बाद ही बदलेंगे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के नाम
सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवरलोडिंग और अवैध खननः बेहड़
मरीजो को उपलब्ध करायें सभी सुविधाएं : भदौरिया
खनन सामग्री से भरे ट्राली की चपेट में आने से मासूम बालिका की मौत
स्टडी वीजा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रूपये की धोखाधड़ी
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 29.86 लाख की धोखाधड़ी
ऐतिहासिक वक्फ संशोधन कानून से मिलेगा वास्तविक लाभ: धामी
मनमानी के खिलाफ 17 विद्यालयों को नोटिस जारी,मान्यता रद्द करने की चेतावनी
प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर निकाली रैली
शातिर बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
बागवाला की मुख्य सड़क का होगा जीर्णाेद्धार
राशन डीलरों ने मांगों को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन
तस्कर के कब्जे से 91 ग्राम स्मैक बरामद
फोन हेक कर खाते से 1-96 लाख उड़ाये
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
फिट उत्तराखण्ड के लिए शुरू होंगे ग्रामीण ओलंपिक
राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरने से युवक की मौत
संदिग्ध हालातों में युवक की मौत
स्कूटी से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्कर दबोचे