पेशवाई की तैयारियां शुरूः भगवा और पीले रंग में नजर आएगी अखाड़े की छावनी

खबर शेयर करें -

हरिद्वार । कुंभ में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी की पेशवाई तीन मार्च को निकाली जाएगी। अखाड़ा प्रबंधन की ओर से पेशवाई की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पेशवाई में 50 महामंडलेश्वर और हजारों की संख्या में संत शामिल होंगे। हेलीकाॅप्टर से पांच क्विंटल गुलाब के फूलों की बारिश की जाएगी। दो ड्रोन पेशवाई की निगहबानी करेंगे। रामपुर के ऊंट और हाथी पेशवाई की शान बनेंगे। अखाड़े की धर्म ध्वजा 27 फरवरी को स्थापित हो जाएगी। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने अमर उजाला से बातचीत में बताया कि एसएमजेएन पीजी काॅलेज के मैदान से सुबह 11 बजे बैंड बाजों के साथ पेशवाई निकलेगी। महाराष्ट्र से कलाकारों को बुलाया गया है। पेशवाई काॅलेज के मैदान से शुरू होकर शंकर आश्रम, सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, कनखल चैक, शंकराचार्य चैक, शिवमूर्ति चैक, वाल्मीकि चैक, गुजरावाला भवन, भाटिया भवन होकर शाम छह निरंजनी अखाड़ा पहुंचेगी। पेशवाई पर हेलीकाॅप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। मंगलौर, दिल्ली, बिजनौर और नजीबाबाद से 10 क्विंटल गुलाब के फूल आएंगे। दो ड्रोन पेशवाई की पल-पल की रिकार्डिंग करेंगे। सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि पेशवाई में 50 महामंडलेश्वर शामिल होंगे। हजारों नागा मौजूद रहेंगे। सबसे आगे भगवान कार्तिकेय का रथ चलेगा। इसके बाद आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशनंद गिरि का रथ होगा। उनके पीछे संतों की जमात चलेगी। पेशवाई में रामपुर के छह हाथी, दो ऊंट और मंगलौर के 50 घोड़े शामिल होंगे।  पेशवाई के लिए प्रयागराज से चांदी के सिंहासन और अहोदे सहित अन्य सामान निरंजनी अखाड़ा पहुंच गया है। सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि पेशवाई में महामंडलेश्वर चांदी के सिंहासन पर सवार होंगे। सिंहासन राजशाही ठाट-बाट का प्रतीक होता है। महामंडलेश्वर अखाड़ा के राजा के रूप होते हैं। उन्हें सिंहासन पर बैठाकर शोभायात्रा निकाली जाती है। हरिद्वार कुंभ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान करने को अखाड़ों ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी के तहत श्रीपंचायती अखाड़ा की छावनी में सभी टेंट और पंडाल भगवा और पीले रंग में नजर आएंगे। निरंजनी अखाड़े की छावनी शहर के बीचों-बीच स्थित एसएमजेएन ;श्रवणनाथ मठ जवाहर लाल नेहरू स्नाकोत्तर महाविद्यालयद्ध के मैदान में लगेगी। परंपरा अनुसार कुंभ के समय अखाड़े के श्रीमहंत और उप महंत तंबुओं में ही रहते हैं। इस बार अखाड़ा छावनी को एक सा रूप देने को छावनी के सभी टेंट-तंबु को एक रंग और साइज का बनवा कर लगा रहे हैं। निरंजनी अखाड़ा की छावनी में आनंद अखाड़ा भी रहता है। आनंद अखाड़ा अपनी पेशवाई भी श्रीनिरंजनी के साथ ही निकालता है। एसएमजेएन पीजी काॅलेज के मैदान में बनाई जा रही छावनी का पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनी और आनंद अखाड़ा के संतों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रविद्रपुरी महाराज ने कहा कि छावनी में बने सभी टेंट ;तंबूद्ध पीले और भगवा रंग में नजर आएंगे। उन्होंने मेला प्रशासन से छावनी में ठहरने वाले सभी संतों के साथ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए चिकित्सकों की एक टीम यहां तैनात करने की मांग की। उन्होंने कहा कि मुख्य मेले में हर जगह से साधु-संतों का आगमन होना है। उन्होंने बताया कि हमारे अखाड़े की प्राचीन से परंपरा चली आ रही है कि कुंभ मेले के दौरान श्रीमहंत और उप महंत कुंभ में पक्के मकानों में नहीं ठहरते हैं। छावनी में बने तंबू में ही रुकते हैं, इसलिए छावनी बनाई जाती है। श्रीमहंत रविद्रपुरी महाराज ने बताया कि एक अखाड़े की पहले 52 अणियां होती थी, जो विलुप्त होते हुए अब केवल 18 ही बची हैं। अखाड़े के लाखों नागा संन्यासी होते हैं, जिनका अणि नेतृत्व करते हैं। श्रीमहंत राम रतन गिरी महाराज सनातन संस्कृति का भव्य संगम कुंभ पर्व में देखने को मिलेगा। हमारी सनातन संस्कृति देश दुनिया को प्रभावित कर रही है। श्रीमहंत मनीष भारती, श्रीमहंत नरेश गिरी, श्री महंत राधे गिरी, कारोबारी बलबीर पुरी, गंगा गिरि, निलकंठ गिरी, राजगिरी, आनंद गिरि, राजेंद्र भारती, राकेश गिरी, आनंद अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत शंकरानंद सरस्वती आदि उपस्थित रहे।

See also  सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवरलोडिंग और अवैध खननः बेहड़

More News:

27 सवारियों से भरी बस की कमानी टूटने से रोड पर पलटी, सभी यात्री सुरक्षित
शासन की अनुमति के बाद ही बदलेंगे सड़कों और सार्वजनिक स्थलों के नाम
सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण ओवरलोडिंग और अवैध खननः बेहड़
मरीजो को उपलब्ध करायें सभी सुविधाएं : भदौरिया
खनन सामग्री से भरे ट्राली की चपेट में आने से मासूम बालिका की मौत
स्टडी वीजा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से लाखों रूपये की धोखाधड़ी
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर महिला से 29.86 लाख की धोखाधड़ी
ऐतिहासिक वक्फ संशोधन कानून से मिलेगा वास्तविक लाभ: धामी
मनमानी के खिलाफ 17 विद्यालयों को नोटिस जारी,मान्यता रद्द करने की चेतावनी
प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर निकाली रैली
शातिर बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
बागवाला की मुख्य सड़क का होगा जीर्णाेद्धार
राशन डीलरों ने मांगों को लेकर मेयर को सौंपा ज्ञापन
तस्कर के कब्जे से 91 ग्राम स्मैक बरामद
फोन हेक कर खाते से 1-96 लाख उड़ाये
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत
फिट उत्तराखण्ड के लिए शुरू होंगे ग्रामीण ओलंपिक
राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरने से युवक की मौत
संदिग्ध हालातों में युवक की मौत
स्कूटी से गांजा तस्करी कर रहे दो तस्कर दबोचे